Latest:
local news

*गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरिया की नारा से गूंजा…. ग्राम पंचायत टांगरडीह विसर्जन के दौरान… बच्चे बुजुर्ग महिलाओं और युवाओं ने खेली जमकर होली..

बगीचा । वर्तमान भारत ।

रोहित कुमार

बगीचा । नगर सहित ग्रामीण इलाकों में इन दिनों श्री गणेश पूजा की धूम मची हुई है, जगह जगह बड़े बड़े भव्य पंडाल बनाकर मनमोहक झांकियां सजाई गई है, यहां के टांगरडीह , सामुदायिक भवन में श्री गणेश जी मूर्ति स्थापित कर बड़ी धूमधाम से गणेश उत्सव को मनाया जा रहा है, खास कर युव और महिलाओं बच्चे बुजुर्ग वर्ग के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रही है।

संध्या में बेला में आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रध्दालु शमिल होकर भगवान श्री गणेश जी का दर्शन करते हुए पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं। गणेश जी की भक्ति में झूमते नजर आ रहे हैं।

वहीं आज रविवार को टांगरडीह में स्थापित श्री गणेश जी की मूर्ति का धूमधाम से जुलूस निकाल कर राजपुरी नदी में विसर्जन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवा वर्ग एवं छोटे बच्चे शामिल होकर ग्रामीण इलाकों में भ्रमण के साथ जमकर होली खेली।