Latest:
local news

पत्थलगांव समाचार :वर्षा रुकने के पश्चात राजाआमा-खड़ामाचा सड़क रिपेयरिंग कार्य हुआ प्रारंभ…पढ़ें पूरी खबर

पत्थलगांव । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

पत्थलगांव/जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत ।वर्षा रुकने के पश्चात खराब हुई सड़कों की रिपेयरिंग कराई जा रही है। ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। लोक निर्माण विभाग संभाग पत्थलगांव के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि मुख्य मार्ग बुलडेगा से राजाआमा होते हुए खड़ामाचा पहुंच मार्ग की लंबाई 10.46 किलोमीटर है ।उस सड़क मार्ग पर निर्माण कार्य विभाग द्वारा सीजीआरआईडीसीएल योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में स्वीकृत हुई है।

बुलडेगा से राजाआमा -खड़ामाचा पहुंच मार्ग की लंबाई 10.46 किलोमीटर में रिपेयरिंग कार्य प्रगति पर है। जिसके अंतर्गत 7 किलोमीटर में मिट्टी कार्य, 7 किलोमीटर में सब ग्रेट कार्य पूर्ण किया गया है ।इसी प्रकार दो पुलिया निर्माण सचपीसी पूर्ण तथा एक प्रगति पर है ।साथ ही टोवाल 160 मीटर सड़क का काम पूर्ण हो चुका है।