Latest:
local news

ग्राम पंचायत फर्सवानी (सारंगढ़) मे 4 अक्टूबर मंगलवार को होगा रात्रिकालीन ओपन चैलेंज डांस प्रतियोगिता…कलाकारों पर इनामों की होगी बौछार, अगर आप भी हैँ कलाकार, तो हो जाइए तैयार…

सारंगढ़। वर्तमान भारत।

रितेश सिदार

सारंगढ़: संस्कृतिक ग्राम पंचायत फर्सवानी मे नवदुर्गा स्थापना के अवसर पर प्रतिदिन भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमे समस्त ग्रामवासियों का अपार सहयोग एवं समर्पण रहता है।
दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर दिनांक 04 अक्टूबर दिन मंगलवार को क्षेत्रीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ओपन चैलेंज डांस प्रतियोगिता का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब फर्सवानी के तत्वाधान मे किया जा रहा है। जिसमे छत्तीसगढ़ के समस्त कलाकारों का हार्दिक स्वागत है।

पुरस्कारों की श्रेणी

प्रथम पुरस्कार – 15000 रु नगद..
द्वितीय पुरस्कार -10000 रु नगद..
तृतीय पुरस्कार – 5000 रु नगद..
चतुर्थ पुरस्कार – 3000 रु नगद..
पंचम पुरस्कार – 2000 रु नगद..
रखा गया है, जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों एक उक्त इनामी राशि प्रदान की जाएगी।

प्रवेश शुल्क –


आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभागियों को भी अपने हुनर के प्रदर्शन हेतु मौका देने के लिए प्रवेश शुल्क बेहद कम रखा गया है, जिसमे एकल प्रतिभागियों के लिए महज 100 रुपये एवं सामूहिक डांस हेतु 200 रुपये रखा गया है।

सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन की निःशुल्क व्यवस्था –

आयोजन समिति एवं ग्राम पंचायत फर्सवानी द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए उचित और सात्विक भोजन की व्यवस्था भी की गयी है।

निर्विवाद होता है जजमेंट


किसी भी प्रतियोगिता मे जजमेंट बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है वर्षो से आयोजित डांस प्रतियोगिता मे अब तक ग्राम फर्सवानी मे जजमेंट मिष्पक्ष होते आया है, इसलिए प्रतिभागियों की भी पहली पसंद फर्सवानी होती है।

सम्पर्क नंबर – प्रतिभागी निम्न नंबरों पर सम्पर्क कर अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैँ –


7000169240
6264663411
8770571944
7987053304
6261511875