Latest:
local news

धमतरी रुद्री में किसी को 3 तो किसी को 30 हजार रुपए बांटे ……तथाकथित युवा प्रॉपर्टी डीलर किंग….अवैध प्लाटिंग करने वाले शख्स की शिकायत राजस्व मंत्री तक हुवा… काफी सुर्खियों में है अवैध प्लाटिंग करने वाले यह शख्स…. इनके ही खेमा के अन्य प्रॉपर्टी डीलर चाहते है हो इन पर कार्रवाई..

धमतरी । वर्तमान भारत।

आशीष यादव

धमतरी:- जिले में अवैध प्लाटिंग कर शहर का नक्शा बिगाड़ने वालों पर भी अब प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासनिक सूत्रों की अगर मानें तो भूखंड का बिना विनियमितीकरण कराए प्लाटिंग करने वाले 7 से अधिक लोगों की सूची बनाई गई है। जिसमें पहले नंबर में तथाकथित भाजपा नेता रुद्री, गंगरेल निवासी का नाम बताया जा रहा है
धमतरी जिला कलेक्टर के प्रशासनिक अधिकारी,कर्मचारियों की अगर मानें तो बीते 1 सप्ताह पहले शहर के नामी अधिवक्ता साहू व ओबीसी संगठन के नेता के द्वारा अवैध प्लाटिंग कारोबारी रुद्री गंगरेल निवासी का नाम नामजद शिकायत कलेक्टर को किया है साथ ही साथ प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भी हाथों हाथ लिखित शिकायत कि गई है …जिन के बाद अवैध प्लाटिंग कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, धमतरी प्रशासनिक अम्लों के कुछ खासअधिकारियों की अगर मानें तो जिस अधिवक्ता के द्वारा अवैध प्लाटिंग कारोबारी का नामजद शिकायत किया गया है जिसकी शिकायत राजस्व मंत्री व छत्तीसगढ़ राज्य रेरा टीएमसी कार्यालय तक पहुंच चुका है और अब कलेक्टर व एसडीएम भी हरकत में आते दिखाइए दे रहे हैं
खबरें यहां भी निकल कर सामने आ रही है की जिस अधिवक्ता के द्वारा तथाकथित भाजपा नेता की शिकायत की गई है उस अधिवक्ता को छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व विभाग के सचिव ने भी अधिवक्ता को कार्यवाही करवाने का भरोसा दिलाया है मामला गंभीर होने की वजह से जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिलवाया है

धमतरी शहर के कुछ पत्रकारों के बीच चर्चा का माहौल बना हुआ है कि पहले दफा दिवाली में कोई जमीन दलाल बगैर मशक्कत किए फोन लगा लगा के बुलाकर पत्रकारों को 3000 से लेकर 30000 तक लिफाफा दिया…..और लिफाफा देते वक्त यह भी कहा गया कि जो शिकायत हुई है उन पर कोई समाचार ना चलाये… नहीं तो प्रशासन एक्शन में आ जाएगा

नामजद शिकायत करने की कुछ खास वजह..

अधिवक्ता श्री साहू के द्वारा ओबीसी प्रदेश संयोजक संस्था संचालन किया जाता है, जिस संगठन में रुद्री ,गंगरेल ,करेठा ,सोरम भटगांव, के अलग-अलग विभागों के रिटायरमेंट व वर्तमान मैं कार्यरत कर्मचारी – अधिकारी, व किसान भाई कार्यकर्ता के रूप में अधिवक्ता साहु से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं, वही इनमें से दर्जनों लोग तथाकथित भाजपा नेता व अवैध प्लाटिंग कारोबारी से प्लॉट खरीद चुके हैं.. जिनका एग्रीमेंट पश्चात प्लॉट का रजिस्ट्री भी हो चुका है लेकिन प्लॉट में बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी बिजली ,सड़क जैसे तमाम सुविधाएं अभी भी नहीं है… जिनकी वजह से बरसात में काफी परेशानियों का सबब बन जाता है… इसलिए अब प्लाट खरीदने वाले हितग्राही अधिवक्ता साहू से शिकायत की है जिसके बाद अधिवक्ता साहू इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धमतरी जिला कलेक्टर, छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री व धमतरी प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया साथ ही छ:ग शासन के कैबिनेट व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से किया है जिन जगहों से कार्यवाही करने का भरोसा भी अधिवक्ता श्री साहू को मिला हुआ है

अधिवक्ता ने राजस्व मंत्री से क्यों कि शिकायत..


बताया जा रहा है कि अधिवक्ता साहू वा राजस्व मंत्री के सचिव श्री नीलम नामदेव एक्का,एस 2-14, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से शिकायत करने के पहले अफसर से मुलाकात के तहत तथाकथित भाजपा नेता रूद्री गंगरेल निवासी अवैध प्लाटिंग कारोबारी के संबंध में लंबी बातचीत हुई जिसके बाद अफसर के सलाह अनुसार अवैध प्लाटिंग कारोबारी की शिकायत राजस्व मंत्री को भी किया गया है जिसके बाद प्रशासनिक अम्लों के अनुसार अब इसमें बहुत जल्द जांच टिम बैठेगी तत्पश्चात जांच के उपरांत अधिवक्ता के द्वारा की गई शिकायत के तथ्यों पर कार्यवाही होना सुनिश्चित बताया जा रहा है
राजस्व अमलों की माने तो इस शिकायत की जांच के लिए रायपुर से राजस्व के साथ-साथ रेरा टि एम सी कि टीम आएगी जिसमें दोनों पक्षों को लेकर जांच होगी जांच उपरांत दोषीयो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी

इन सारे कलाकृतियों से रायपुर में राजस्व मंत्री के बंगले में भी धमतरी की अवैध प्लाटिंग कारोबारी के नाम का चर्चा बना हुवा है जिससे अब धमतरी जिला प्रशासन हमें हड़कंप मचा हुआ है

इधर अधिवक्ता श्री साहू के द्वारा ओबीसी संयोजक संस्था के द्वारा समय पर कार्यवाही नहीं होने कि रोष में धमतरी के गांधी मैदान में अवैध प्लाटिंग कारोबारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे तत्पश्चात रैली निकालकर एसडीएम व कलेक्टर को रिमाइंडर लेटर देंगे

बैरहाल 3 से 30 हजार तक बांटे गए पैकेज में अभी भी दर्जनों पत्रकारों को पैकेज नहीं मिला है जिनसे पत्रकारों में भी अवैध प्लाटिंग कारोबारी के खिलाफ रोष व्याप्त होते दिखाई दे रही हैं।