Latest:
local news

सलिहारी गांव पहुंची एनएचआर सीसीबी की प्रचार टीम , लोगों को किया जागरूक

वर्तमान भारत । रायगढ़ ब्यूरो

रायगढ़ – 1 नवंबर को तमनार विकास खंड के ग्राम पंचायत कसडोल के आश्रित ग्राम सलिहारी में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम पहुंची जहां मानवाधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। ब्यूरो के संभाग अध्यक्ष डाक्टर हरिहर प्रसाद पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 के तहत् तथा नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है। ब्यूरो के द्वारा जन जागरुकता के लिये अभियान चलाया जाता है। जिसमें मानवाधिकारों की रक्षा और प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाता है। मानवाधिकार रक्षा के विषयों पर सरकार के साथ मिलकर सहयोग से ब्यूरो कार्य करता है कार्य के लिये किसी भी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाता है। स्वयं के खर्चे से समाज सेवा करने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति ब्यूरो का सदस्य बन सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संभाग अध्यक्ष महिला विंग सरस्वती पटनायक ब्लाक अध्यक्ष महिला विंग विलासिनी प्रधान सदस्य सुशीला साव साथ ही सरपंच उषावती राठिया जगमती सिदार भूमिसुता राठिया मीरा चौहान सुंदरी राठिया लछिंदर राठिया शिव प्रसाद यादव सुकलाल राठिया रूपचन्द्र राठिया वीरसिंह राठिया रामसिंह चौहान करम सिंह राठिया रामचरन सिदार और अर्जुन चौहान उपस्थित थे। इस दौरान सम्मानित लछिंदर राठिया ने आवेदन पत्र भरकर ब्यूरो की सदस्यता ग्रहण किया है।