Latest:
local news

पवित्र सावन मास के दूसरे सोमवार को सनातनियो ने श्रीकोट धाम में किया जलाभिषेक

कुसमी । वर्तमान भारत ।

अमित सिंह की रिपोर्ट

श्रावण मास की कांवर यात्रा अब अपने चरम पर धीरे-धीरे पहुंच रही है हर गली और हर सड़क पर केसरिया रंग के वस्त्र पहने कांवरिया ही नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र मास सावन के दूसरे सोमवार को सनातन धर्म संत समाज गहिरा गुरु आश्रम श्रीकोट के तत्वाधान में ग्राम पंचायत खजरी के लेचो पारा में स्थित गलफुला उद्गम से श्रीकोट धाम में सनातनी कांवरियों द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया, जिसमें लगभग 300 कांवरियों के द्वारा पैदल गलफुला उद्गम से जल भरकर गाजे

बाजे के साथ पवित्र धाम श्रीकोट स्थित कल्पवृक्ष के समीप शिवलिंग पर जलाभिषेक किया ,बड़ी संख्या में ग्राम- सुरबेना, कमलापुर , पत्थल टोली ,कोको टोली , खखसी टोली, कर्रा टोली , लेचोपारा,खजरी,कोरन्धा, प्रेम नगर, हंसपुर, पाकरडीह गांव से आए हुए धर्मावलंबियों में महिला एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें संपूर्ण क्षेत्र हर – हर महादेव के जय घोष से गुंजायमान हो गया, यह परंपरा वर्ष 2007 से चली आ रही है इस धार्मिक कार्यक्रम में रिशेश्वर महाराज, विजय भगत कोनकोटोली, अनिल भगत कोरधा (कुसमी) जिला पंचायत सदस्य हीरामणि निकुंज, बैजनाथ राम खजूरी ,हीरा लाल , कुंज बिहारी ,उदय सिंह कमलापुर ,भीखराम भगत प्रेमनगर, भूपेंद्र भगत प्रेम नगर इत्यादि सक्रिय रहे।