Latest:
local news

छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल का शंखनाद कर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

कुसमी । वर्तमान भारत ।

अमित सिंह

छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर मिश्रा कुसमी के द्वारा दो सूत्रीय मांग महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा को लेकर स्थानीय दुर्गा चौक में उद्बोधन के पश्चात अनिश्चितकालीन हड़ताल का शंखनाद करते हुए विशाल रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी चेतन साहू कुसमी को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज किया ,जिसमें विकासखंड के समस्त शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
जानकारी हेतु बता दें कि अधिकारी कर्मचारी फाउंडेशन संघ तहसील इकाई कुसमी द्वारा प्रदेश प्रांत अध्यक्ष के निर्देशानुसार स्थानीय दुर्गा मंडप में अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है जिसमें अनुभाग अंतर्गत समस्त विभाग के अधिकारी – कर्मचारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी

मांगों को मनाने के लिए शासन पर पुरजोर दबाव बनाने हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस संबंध में शिक्षक मॉडरेशन संघ के अध्यक्ष परमेश्वर मिश्रा ने बताया कि राज्य की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर कुसमी विकासखंड के सभी शासकीय कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी दुर्गा चौक पहुंचकर अपना पूर्ण रूप से समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें हमारी मुख्य मांग महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा है यह धरना प्रदर्शन 25 जुलाई 2022 से लेकर 29 जुलाई 2022 तक चलेगी, साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से समाचार पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि सरकार महंगाई को देखते हुए हम सभी की मांग पूरी कर अपना वादा पूरा करें। अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में भी इस प्रकार का आंदोलन जारी कर सरकार को समय-समय पर उनका वादा याद दिलाया जाता रहेगा। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम रैली में संजीव शर्मा, ब्लॉक संयोजक राजेंद्र प्रसाद भगत ,सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ एल बी के ब्लॉक अध्यक्ष हरकेश भारती ,अजीत कुमार सिंह ,शशांक दुबे, उत्पल कुमार, सौरभ कुमार नंद कुमार गुप्ता, जल संसाधन विभाग से अनिल सिन्हा ,चौरंग राम, बसंती कच्छप, प्रमिला सिंह ,भुनेश्वरी भगत, चलित्री पैकरा, सावित्री गुप्ता, पुष्पा भगत, सुसन्ना तिग्गा एवं भारी संख्या में सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे ।