Latest:
Event More News

कार्तिक पूर्णिमा में दान का विशेष महत्व…नगर के समाजसेवी ने गरीब जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े…पढ़ें पूरी खबर

जशपुर । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

कोतबा। जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। कार्तिक पूर्णिमा में दान का एक विशेष महत्व माना जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कोतबा नगर पंचायत क समाज सेवक मोहनलाल अग्रवाल के द्वारा ठंड से बचाव के लिए बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को कंबल, साड़ी व गरम दिलाने वाले कपड़े वितरण किए गए।

तकरीबन 500 गरीब जरूरतमंद ग्रामीण और महिलाओं को गर्म कपड़े वितरित किए गए। प्रत्येक वर्ष अग्रवाल परिवार के सदस्य कोतबा एरिया के ग्रामीण गरीब जरूरतमंद लोगों को ठंड की आगमन होते ही गर्म कपड़े वितरित करते हैं।

गरीब जरूरतमंदों को सहायता करने के लिए सप्ताह भर पहले एरिया के कोतबा नगर पंचायत के 15 वार्ड सहित ग्राम बुलडेगा के बिरहोर बस्ती सहित पटवाजोर, बनगांव, मधुबन, पतराटोली, गोलियागढ़, तेलाइन सहित अन्य पंचायतों में भी मुनादी करवाई गई।

जिसके कारण भारी संख्या में इस एरिया के बुजुर्ग महिला, पुरुष उपस्थित हुए। इस अवसर पर बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। सेठ गोविंद राम धर्मशाला में कार्यक्रम को रखा गया। गर्म रखने वाली कपड़ा वितरण कार्यक्रम में कृष्णा देवी, केसरी अग्रवाल, रुकी अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, पूरनी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, कोतबा नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र एक्का तथा अग्रवाल परिवार के सदस्य सहित भारी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।