Latest:
local news

ग्राम पंचायत घियारमुड़ा में कागजों में किया गया मुरमीकरण

लैलूंगा ( रायगढ़) । वर्तमान भारत

अशीष यादव ( जिला ब्यूरो चीफ) की रिपोर्ट

लैलूंगा / लैलूँगा इन दिनों रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के ज्यादत्तर ग्राम पंचायतों में अधिकांश विकास कार्य कागजों में हो रही है । विकाय कार्यों की यदि बात की जाये तो जैसे हैण्डपम्प खनन, नाली निर्माण, सी. सी. रोड़ निर्माण, पुल – पुलिया निर्माण, हैण्डपम्प मरम्मत, शासकीय भवनों की रंगाई पुताई आदि कार्यों को विकास खण्ड लैलूंगा के सरपंच – सचिवों के द्वारा बिना कार्य कराये फर्जी तरीके से बिल व्हाऊचर बनाकर बाकायदा तकनीकी सहायकों तथा जनपद पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से लाखों रूपये का वारा न्यारा करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है । सही मायने में यदि देखा जाये तो लैलूंगा विकास खण्ड भ्रष्टाचार के मामले में रायगढ़ जिले में सबसे अव्वल है ।दरअसल ताजा मामला यह है कि जनपद पंचायत लैलूंगा के ग्राम पंचायत घियारमुड़ा के सरपंच श्रीमति तिरथकुंवर पैंकरा तथा सचिव लोकनाथ नायक ने ऐसा ही कुछ चमत्कार कर दिखाये हैं, हम आपको बता दें की ग्राम पंचायत घियारमुड़ा से ग्राम राताखण्ड़ तक सड़क मुरमीकरण की राशि 44,800/- रूपये व्हाऊचर क्रमांक XVFC/ 2021-22/P/9 दिनांक 31/10/2021 एवं ग्राम घियारमुड़ा से राताखण्ड़ सड़क मरम्मत कार्य हेतु मुरूम ढुलाई जे.सी.बी. कार्य की राशि का भुगतान 47,400/- रूपये व्हाऊचर क्रामांक XVFC/ 2021-22/P/8 को राशि आहरण कर सरपंच और सचिव के द्वारा गबन कर लिया गया है । जो की भ्रष्टाचार का जीता जागता नमूना प्रस्तुत है । घियारमुड़ा और राताखण्ड के मध्य जब कच्ची सड़क मार्ग ही नही है तो ऐसे स्थिति में कहाँ पर को मरम्मत व मुरमीकरण किया गया होगा । ऐसा भी भ्रष्टाचार होता है इससे पहले तो हम कभी देखे थे ना की सुने थे । ग्राम पंचायत घियारमुड़ा में ऐसे कई भ्रष्टाचार के मामले हैं जिसे हम परत दर परत खुलासा करेंगे और हमारे पाठकों तक पहुंचाते रहेंगे । जी हाँ पर कार्यवाही करेगा कौन ? सभी अधिकारी यहाँ से लेकर वहाँ तक सबके सब भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं । अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा की कागजों पर विकास कार्यों की खोखली तरक्की करने वाले सरपंच – सचिव पर शासन – प्रशासन कब और क्या कार्यवाही करती है इसे तो वक्त ही तय करेगा ।