Latest:
local news

संबलपुरी गौठान में पैरा दान महोत्सव मनाया गया ….पैरादान करने वाले कृषकों का हुआ सम्मान

आशीष यादव की रिपोर्ट

रायगढ़ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत पूरे प्रदेश में गौठान की स्थापना की गई है आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूरे प्रदेश के गौठानो मैं पैरा महोत्सव का आयोजन किया गया इसी कड़ी में रायगढ़ विकासखंड के संबलपुरी गोठान में पैरादान महोत्सव मनाया गया. आज लामीदरहा तिलगा रेगड़ा और संबलपुरी के किसानों ने उत्साह पूर्वक पैरादान किया. लामीदरहा के श्रीमती सोनिया खड़िया रेगड़ा के जयराम पटेल कुबेर डनसेना छत्रपाल पटेल, संबलपुरी के निराकार राठिया राजकुमार राठिया ने ट्रैक्टर में पैरा भरकर संबलपुरी में एकत्र हुए वहां पर श्री एचएल भगत, सुभाष सोनी सहायक संचालक कृषि रायगढ़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रैक्टरों को रवाना किया गया संबलपुरी में जुलूस की शक्ल में सभी ट्रैक्टर संबलपुरी गौठान पहुंचे वहां पर श्री त्रिनाथ गुप्ता अध्यक्ष गौतम समिति एवं श्रीमती सहोदरा राठिया सरपंच ग्राम पंचायत संबलपुरी ने पैरा लदे ट्रैक्टर का अगुवानी किया. तिलगा के कृषक राधेश्याम निषाद ने भी अपना पैरा गौठान पहुंचाया .सभी ट्रैक्टर संबलपुरी गौठान पहुंचने पर पैरा दान महोत्सव के मुख्य अतिथि रामकुमार भगत अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत रायगढ़ ने संबलपुरी गौठान के पैरा महोत्सव में 7 ट्रैक्टर पैरादान करने वाले कृषकों को माला पहना कर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राम कुमार भगत ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक उपाय किए हैं उसमें से राज्य शासन की गोधन योजना एक महत्वपूर्ण योजना है मुख्यमंत्री जी ने कृषकों को पैरदान करने का आह्वान किया है आप सब ने इस आह्वान में सहभागिता सुनिश्चित किया है इसके लिए आप सबको बधाई. आपके दान किए गए पैरा से गौ माता अपनी पेट भरेंगे जिसका पुण्य आप सबको मिलेगा. आपका दान गौ सेवा का बेहतरीन नमूना है. सहायक संचालक एच के भगत ने कहा कि कृषक अपने पैरा को खेत में जला देते है यह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ खेत की मिट्टी को भी नुकसान पहुंचाता है और मृदा का उपजाऊपन समाप्त होता है. पैरा दान महोत्सव में शेख कलीमुल्लाह कृषि विकास अधिकारी शिशुपाल सिंह करारोपण अधिकारी श्रीमती अल्मा रेणुका तिग्गा श्रीमती एंजेला कुजूर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लेख राम पटेल ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी राजेश पटेल सचिव ग्राम पंचायत, कुबेर डनसेना प्राधिकृत अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बंगूरसिया चंद्रहासिनी महिला स्व सहायता समूह एवं वैष्णवी देवी महिला स्व सहायता समूह के श्रीमती सुलोचना मीरा निषाद भोज कुमारी राठिया यशोदा राणा सुमित्रा राठिया एवं सुखालू गुप्ता चरवाहा, कृष्णा खुटे युवा संकल्प समिति आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन शेख कलीमुल्लाह कृषि विकास अधिकारी द्वारा किया गया एवं आए हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन त्रिनाथ गुप्ता अध्यक्ष गौठान समिति द्वारा किया गया.