Latest:
local news

जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के कर्मचारियों आपस में चंदा कर जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल और अन्य गरम कपड़े

जशपुर । वर्तमान भारत ।

संजय गोस्वामी

*जशपुर जिला प्रशासन इन दिनों गरीब मजदूर और असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आई है जिला कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के सभी वर्ग के कर्मचारियों ने यह तय किया की आपस में पैसा चंदा करके गरीब मजदूर और जरूरतमंद लोगों को इस कड़कड़ाती ठंड में गर्म कपड़े देकर सहयोग किया जाए जिला प्रशासन सीईओ जितेंद्र यादव की इस पहल पर अमल करते हुए यहां के कर्मचारियों ने आपस में चंदा करना शुरू किया और आज जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बैठकर उस सोच को सार्थक साबित किया है जानकारी के अनुसार दिनांक 2 दिसंबर 2022 को जनपद पंचायत जशपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झोलंगा में जिला पंचायत के कर्मचारियों ने पहुंचकर उन लोगों को गर्म कपड़े और कंबल बांटे जिनको वास्तव में इनकी जरूरत है इस पंचायत के कर्मचारियों ने पहले दिन महिला एवं पुरुष को कंबल बांटे उसमें बुजुर्ग महिलाएं और विकलांग वर्ग के लोग शामिल थे ग्रामीणों और प्रशासन के इस नेक कार्य को खूब सराहा गया और उन्होंने कहा कि इस तरह से ज्यादातर सामाजिक कार्य जब लोगों के द्वारा किया जाता है तो जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखें बिना ही सामग्री वितरण कर दिया जाता है मगर जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों ने आज पंचायत के सरपंच और सचिव के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की पहचान करते हुए ठंड से निजात पाने के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गर्म कपड़े पाकर बुजुर्ग महिलाओं के चेहरे खिल उठे महिलाओं महिलाओं में जुम्मी बाई बरखा रानी जगीरा एवं विमलाबाई समेत बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण शामिल थे।*