Latest:
local news

अत्यंत जरूरी :31 मार्च तक आधार कार्ड का सत्यापन ई- केवाईसी कराना अनिवार्य..

सूरजपुर । वर्तमान भारत

इरफान सिद्दीकी


सूरजपुर भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के पंजीकृत समस्त हितग्राहीयो को ई-केवाईसी पीएम- किसान पोर्टल में कराना अनिवार्य कर दिया गया है .इस संबंध में जिले के उप संचालक कृषि श्री दिनेश चंद्र कोसले ने बताया कि शासन द्वारा पीएम किसान योजना का लाभ सभी पात्र कृषको को देने एवं फर्जीवाड़ा रोकने हेतु ई-केवाईसी करावाना अनिवार्य है। इसके लिए पीएम किसान पोर्टल पर ही ई-केवाईसी अपडेट के लिए ऑप्शन दिया गया है .किसान स्वयं एवं लोक सेवा केंद्र (सी एम सी )के माध्यम से अपना आधार नंबर को सत्यापित करा सकते हैं। कृषक को को पीएम किसान पोर्टल में ई-केवाईसी करावाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक की गई है ।शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक की गई है ।शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च तक आधार कार्ड सत्यापन ई-केवाईसी नहीं कराने वाले कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आगामी किस्त की राशि प्रदाय नहीं की जाएगी जिले के 130220 कृषकों को ई केवाईसी कराना शेष हैै।