Latest:
local news

भ्रष्टाचार की सड़ांध : जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवानपुर के सरपंच एवं सचिव ने मिलकर किया 20 लाख रुपए की राशि का गबन, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

कुसमी ( बलरामपुर ) । वर्तमान भारत ।

अमित सिंह की रिपोर्ट


सामरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत कुसमी हमेशा सुर्खियों में बना रहता है, सुर्ख़ियों का कारण जैसे लगातार एक ही वर्ष में कई बार मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तबादले की बात हो या फिर जांच कमेटी में भ्रष्ट अधिकारियों की संलिप्तता होने के कारण। गलत काम को भी कमीशन लेकर सच करने की बात हो या फिर बिना निर्माण कार्य कराए पैसे आहरण की बात हो मसला जो भी हो जनपद पंचायत कुसमी हमेशा सुर्खियों में बना रहता है और इस बार फिर एक विशेष कारण से सुर्खियां बटोर रहा है।

मामला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भगवानपुर का है जहां के सरपंच जगमोहन राम एवं सचिव तिलीम साय के द्वारा 14 एवं 15 वा वित्त राशि में वर्ष 2021,2122, एवम 22-23 के वित्तीय वर्ष को मिलाकर लगभग 20 लाख रुपए का गबन बिना निर्माण कार्य किए किया गया है। हमारे संवाददाता को नाम ना बताने की शर्त पर गांव के ही एक युवक ने बताया कि फर्जी तरीके से सरपंच- सचिव के द्वारा पैसे का आहरण किया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए ,जब हमने ग्राम पंचायत के द्वारा 14 वा वित्त व 15 वा वित्त के आहरण के संबंध में सरपंच सचिव से जानकारी चाहा तो उनके द्वारा टालमटोल किया जाने लगा फिर उच्च कार्यालय से पता लगाने पर पता चला कि ग्राम पंचायत भगवानपुर को 14वां वित्त मद में 2022 23 में 21 लाख 62 हजार दो से 71 रुपए प्राप्त हुए जिसमें इनके द्वारा 1152581.00 लाख रुपए खर्च किए गए एवं 2022 – 23 में 1342118.00 रुपए प्राप्त हुए जिसमें ग्राम पंचायत के द्वारा ₹709952.00 खर्च किए गए, ग्राम पंचायत के द्वारा ₹2 लाख 50 हजार का सीसी सड़क निर्माण कार्य पटेल पारा चौक से गुरुनानक के घर तक होना बताया गया है साथ ही नाली निर्माण कार्य अखरा से मेन रोड तक ₹169952 .00का कार्य पूर्ण बताया गया है , शौचालय निर्माण एवं स्टेशनरी का भुगतान ₹58000.00 प्राथमिक शाला स्कूल के पास शौचालय निर्माण कार्य ₹58000 .00एवं चबूतरा निर्माण पंचायत भवन के पास ₹2 लाख का आहरण 9.9. 2022 को किया गया है, रनिंग वाटर सप्लाई प्राथमिक शाला भगवानपुर में 80000.00 का किया गया है लेकिन जब हमारी टीम ने इसकी पड़ताल की तो मामला कुछ अलग ही सामने आया। ग्राम पंचायत के द्वारा घोर धांधली करते हुए बिना निर्माण कार्य किए लाखों रुपए का आहरण कर पैसा अपने चहेतों के खाते में डलवाया गया है ।

ग्राम पंचायत के द्वारा पंचायत भवन के पास चबूतरा निर्माण की बात कही है लेकिन वास्तविकता तो यह है कि वहां चबूतरा बना ही नहीं है और बिना चबूतरा बनाएं ग्राम पंचायत के द्वारा ₹2लाख का आहरण किया जा चुका है वहीं दूसरी ओर पंचायत भवन के बगल में एकीकृत जल ग्रहण योजना मिशन के द्वारा वर्ष 2012-13 में अध्यक्ष सूबेदार एवं सचिव नंदलाल कुजुर के द्वारा एक शेड बनाया गया था उसी शेड को ग्राम पंचायत के द्वारा यह बता कर कि यह निर्माण हमारे द्वारा कराया गया है कर फर्जी राशि का आहरण के द्वारा किया जा चुका है ,जनपद पंचायत में जब हमारी टीम ने दस्तक दी सामने आया कि ग्राम पंचायत भगवानपुर का कोई भी फाइल निर्माण संबंधित जानकारी जनपद पंचायत में नही है न तो उप अभियंता के द्वारा निर्माण कार्य का मूल्यांकन कराया गया है ना फोटोग्राफी करते हुए कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कराया गया है, इससे प्रतीत होता है कि सरपंच सचिव के द्वारा धांधली करते हुए लाखों रुपए का बंदरबांट किया गया है।
सरपंच ग्राम पंचायत भगवानपुर –चबूतरा तो हम लोगों के द्वारा नहीं बनाया गया है लेकिन अभी जल्दी से ही निर्माण कार्य चालू करेंगे ₹2 लाख का राशि हम लोगों ने चबूतरा के नाम से निकाला है बाकी पैसा का जानकारी सचिव के पास ही मिलेगा।
इस संबंध में पंचायत सचिव का पक्ष रखने के लिए जब फोन के माध्यम से संपर्क करना चाहा तो उनके द्वारा कई बार फोन लगाने पर भी फोन रिसीव नहीं किया गया।

संजय दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी – मुझे इस विषय की जानकारी नहीं है, जैसा कि आप के माध्यम से मुझे जानकारी मिल रहा है कि ग्राम पंचायत के द्वारा इस प्रकार का भ्रष्टाचार किया गया है तो मैं इसकी जांच करवाता हूं और संबंधी सरपंच सचिव से वसूली एवम कार्यवाही भी कराई जाएगी, मैं इन सब बातों के खिलाफ हूं मैं जल्द से जल्द जांच टीम बनाता हूं.