local news

मुख्यमंत्री निःशुल्क युवा केंद्र पीएससी व्यापम कोचिंग सेंटर के निरीक्षण करने पहुंचे :- निराकार पटेल

आशीष यादव की रिपोर्ट

रायगढ़,तमनार /:- जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने किया मुख्यमंत्री युवा केंद्र तमनार निशुल्क पीएससी व्यापम कोचिंग सेंटर का निरीक्षण। अडानी फाउंडेशन एवं सतीश शर्मा की प्रशंसा की। वर्तमान समय में प्रतियोगी परीक्षा में सफल होकर देश और प्रदेश की सेवा करना हर युवा का सपना होता है, प्रत्येक माता पिता का सपना होता है कि उसका बच्चा बड़ा होकर आईएएस आईपीएस अधिकारी बने परंतु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यह संभव नहीं हो पाता प्रतियोगी परीक्षाओं की बात की जाए तो वर्तमान समय में महंगी महंगी कोचिंग की फीस वाहन करने में ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी सक्षम नहीं है ऐसे युवाओं हेतु सतीश शर्मा हमेशा प्रयासरत रहते हैं पिछले वर्ष लॉ कॉलेज में 300 से अधिक छात्र छात्राओं को निशुल्क पीएससी कोचिंग प्रदान की इसी कड़ी में उन्होंने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है ऐसे युवाओं हेतु अदानी फाउंडेशन तमनार एवं सतीश शर्मा के सहयोग से 80 बच्चों को निशुल्क पीएससी व्यापम की कोचिंग मुख्यमंत्री युवा केंद्र तमनार में कराई जा रही है यह कोचिंग जुलाई माह से प्रारंभ है जिसमें प्रतिदिन कक्षाएं संचालित हैं पूरे प्रदेश में तमनार मुख्यमंत्री युवा केंद्र एकमात्र युवा केंद्र है जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग संचालित है जो बच्चे दिल्ली रायपुर बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में जाकर कोचिंग कर पाने में सक्षम नहीं है उन्हें उनके निवास के पास ही कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है निशुल्क कोचिंग हेतु भवन की व्यवस्था विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री फागु लाल सीदार द्वारा कराई गई इस कोचिंग सेंटर का जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल तहसीलदार तमनार श्री पटेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी तमनार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल मुख्यमंत्री युवा केंद्र का निरीक्षण करने आए निरीक्षण के पश्चात इस कार्य को देखकर वे अत्यंत हर्षित हुए और सतीश शर्मा एवं अदानी फाउंडेशन के प्रबंधक देवेंद्र दुबे एवं शीतल पटेल को बहुत-बहुत साधुवाद दिया एवं उन्हें यह आश्वासन दिया कि जिला पंचायत की और से भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे और इस निशुल्क कोचिंग को रायगढ़ के प्रत्येक ब्लॉक में प्रारंभ कराएंगे इससे पहले भी इस निशुल्क कोचिंग की सराहना यूपीएससी टॉपर विकास भोए डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान विधायक चक्रधर सिदार जी स्वयं युवा केंद्र जाकर कर चुके हैं अदानी फाउंडेशन तमनार के कुंजेमुरा ग्राम में भी निशुल्क जेईई नीट की कोचिंग निशुल्क चल रही है अदानी फाउंडेशन प्रारंभ से ही तमनार के विकास में कार्यशील है अदानी फाउंडेशन द्वारा तमनार में तीरंदाजी प्रशिक्षण युवाओं को निशुल्क दिलाया जा रहा है जिससे युवाओं का शैक्षणिक के साथ-साथ मानसिक एवं बौद्धिक विकास हो सके तीरंदाजी प्रशिक्षण के कुछ छात्र राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं जो कि तमनार के साथ-साथ रायगढ़ के लिए गर्व की बात है इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल तमनार तहसीलदार श्री पटेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिदार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल अडानी फाउंडेशन से शीतल पटेल कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर सतीश शर्मा एवं कोचिंग संस्थान के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे कार्यक्रम को सफल बनाने में कोचिंग संस्थान के कोऑर्डिनेटर गुलशन साहू का विशेष योगदान था… जिला पंचायत अध्यक्ष को अपने बीच पाकर छात्रों में अत्यंत हर्ष था