Latest:
local newsPopular NewsTrending Newsछत्तीसगढ़जानकारीराजनीतीस्वास्थ्य

Big Breaking JASHPUR : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर को 3 एंबुलेंस की दी सौगात…स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार हो रही विस्तार…जाने कहां-कहां को मिली एंबुलेंस…पढ़ें पूरी समाचार


बगिया/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं विस्तार हो रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जिले को तीन और एंबुलेंस की बड़ी सौगात दी है. यह एंबुलेंस जिले के दूरस्थ इलाके महादेवडांड, तपकरा एवं नारायणपुर में सेवा देगी.

गौरतलब है कि, जिले में अब 19 संजीवनी वाहन मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए उपलब्ध हो जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल से ग्रामीणों में जमकर खुशी है. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया से अब तक 220 मरीजों का गंभीर बीमारी के मरीजों का इलाज के लिए सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है.

बता दें कि, आज गुरुवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, पूर्व विधायक रोहित साय, डीडीसी सालिक साय, मंडल अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह, लखु राम, संतोष सहाय, दिनेश प्रसाद, सीएमएचओ डॉ. व्हीके इंदवार, डीएम 108 जितेंद्र कश्यप ने तीनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर भाजपा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव, अरविंद गुप्ता, महेश यादव, प्रतीक सिंह सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे.