Latest:
Event More News

अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज का मुख्यालय पमशाला में हुई बैठक…तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 13 से 15 जनवरी को होगी आयोजन…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

पमशाला/फरसाबहार। जशपुर (छत्तीसगढ़)वर्तमान भारत। जिले की फरसाबहार विकासखंड में स्थित अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज पमशाला में तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 13 से 15 जनवरी तक आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर कंवर समाज के राष्ट्रीय मुख्यालय पमशाला में बैठक हुई।

जिले में कंवर समाज सबसे बड़ा आदिवासी समुदाय है। जो सामाजिक रूप से संगठित है। इस वजह से राजनीतिक रूप से मजबूत हैं। जिसमें पहले दिन को कुल देवता की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित करते हुए ध्वजारोहण किया जाएगा। जिसके पश्चात युवा वर्ग द्वारा खो-खो, कबड्डी,वालीबाल एवं अन्य खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन होगी।

विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए अतिथियों का स्वागत होगा। तत्पश्चात केंद्रीय कार्यालय के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा। जिसमें अध्यक्ष, महासचिव, न्याय समिति अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और महिला प्रभाग अध्यक्ष व युवा प्रभाग अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

तत्पश्चात अतिथि अपने अपने संबोधन देंगे। सम्मेलन में सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए युवक-युवती के परिजन पंजीयन करा सकते हैं।

उसके बाद समाज के मसलों और समस्याओं पर चर्चा होगी। जिसके बाद रात्रि भोज के पश्चात समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा समाज के प्रति समाज में हो रही कुरीतियों व आधुनिक युग में ढल रहे नवयुवक नशे में लिप्त होते जा रहे हैं। उसे कैसे दूर किया जा सके तथा समाज का विकास और अग्रसर करने का चिंतन किया जाएगा। पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने समाज में व्याप्त वैवाहिक समस्या, अंधविश्वास,धर्मांतरण पर चर्चा की जाएगी।

समाज के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक साय ने बताया कि प्रत्येक 3 वर्ष के बाद अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज का चुनाव किया जाता है। इस साल भी नए दायित्व के साथ पदाधिकारियों का चुनाव भी किया जाएगा। सम्मेलन में युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन भी रखा गया है। 10वीं 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा।

इस अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज की बैठक में मुख्य संरक्षक नंदकुमार साय, विष्णु देव साय, भरत साय, आरएन साय, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक साय, उपाध्यक्ष भगवती सिंह, सचिव आर एस कांत, महामंत्री रमेश कुमार साय, न्याय समिति के अध्यक्ष जगदीश साय, आरपी साय, शिव शंकर पैकरा, रोहित साय, महिला कार्यकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष कौशल्या साय आदि शामिल रहे।