Event More News

मदारी आर्ट्स के कलाकारों के द्वारा अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के विभिन्न गांव में हाथियों से जन सुरक्षा के उपाय पर व्यापक प्रचार- प्रसार कार्य

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

अंबिकापुर /लोरमी अचानकमार – मदारी आर्ट्स के कलाकारों के द्वारा अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के विभिन्न गांव में गीत- संगीत, नुक्कड़ नाटक, वॉल राइटिंग, पोस्टर -पंपलेट के माध्यम से हाथियों से जन सुरक्षा के उपाय पर व्यापक जन जागरूकता का कार्यक्रम किया गया ल इस कड़ी में कलाकारों के द्वारा अचानकमार, सारसढोल ,वृंदावल , लमनी, अतरिया खार, रंजकी ,विरारपानी, छिर्हटा, छपरवा, तिलाइडबरा, कटामि, बभनी, अटरिया , निवासखार,राजक, दगानीया, सूरही, जाकरबंधा और महामाई मे गणमान्य जनता को इस बात का संदेश दिया गया और निवेदन किया गया की गांव में हाथी आने पर तत्काल उसकी सूचना वन विभाग को दें , उससे दूरी बनाकर रखें, शराब का सेवन ना करें ,वनों की कटाई ना करें, वन एवं वन्य प्राणियों की रक्षा करें, वनों में आग ना लगाएं ,इस कार्यक्रम को अचानकमार टाइगर रिजर्व के लाखों लोगों ने देखा सुना और समझा वन विभाग द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम की चारों तरफ बहुत हो रही है और इससे गणमान्य जनता लाभान्वित हो रही है, इस कार्यक्रम का जन-जन के मध्य एक अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है l


इस जन जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में मदारी आर्ट्स के आनंद कुमार गुप्त ने बताया कि हम कलाकार पिछले 1 सप्ताह से श्रीमान क्षेत्र संचालक महोदय जी, श्रीमान उप संचालक महोदय जी , सभी वन परीक्षेत्र अधिकारीगण एवं वन विभाग के सभी लोगों तथा गणमान्य जनता के सहयोग से यह कार्यक्रम कर रहे हैं जिससे कि जन जागरूकता हो सके और मानव और हाथी का द्वंद कम हो जाए , आनंद ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम का हमें बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, इससे हम गणमान्य जनता को जागरूक कर पा रहे हैं l