local news

वार्ड 48 में लाखों का राशन घोटाला, दुकान संचालक की कलेक्टर से शिकायत

रायगढ़ । वर्तमान भारत।

आशीष यादव की रिपोर्ट

वार्ड 48 में लाखों का राशन घोटाला, दुकान संचालक की कलेक्टर से शिकायत

वार्ड 48 में लाखों का राशन घोटाला, दुकान संचालक की कलेक्टर से शिकायत..केंद्र के कोटे के रियायती चावल वितरण में लाखों की हेराफेरी का आरोप

रायगढ़। जिले के राशन दुकानों में घपलेबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार शहर के बोईरदादर में संचालित राशन दुकान में लाखों के अनाज की हेराफेरी की खुद समिति के सदस्यों ने कलेक्टर से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

¹कलेक्टर को किए गए शिकायत में कहा गया है कि वार्ड क्रमांक 48 बोईरदादर राशन दुकान में वे समिति के सदस्य हैं और उक्त समिति की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला तिवारी है। जिसके द्वारा अपने पति मनोज तिवारी को राशन दुकान का विक्रेता नियुक्त कराकर राशन वितरण कार्य किया कराया जाता है। समिति को राशन दुकान खाद्य विभाग द्वारा लगभग 3 वर्ष पूर्व सौंपा गया था। जिस दिन से राशन दुकान में राशन वितरण कार्य शुरू हुआ है आज दिनांक तक उस संबंध में न ही समिति की बैठक हुई है न ही समिति को राशन वितरण से संबंधित जानकारी दी गई। राशन वितरण से मिलने वाले कमिशन की जानकारी भी नहीं दी गई है। दोनों पति-पत्नी व्यक्तिगत तौर पर राशन दुकान मनमाने पूर्ण संचालित कर रहे हैं। माह नवंबर 2022 में केंद्र सरकार के द्वारा अंत्योदय, प्राथमिकता व अन्य राशन कार्ड में प्रति सदस्य 5 किलो चावल निशुल्क वितरण हेतु राशन दुकान को शासन के द्वारा दिया गया था। किंतु बोईरदादर के राशन विक्रेता मनोज तिवारी के द्वारा समिति के सदस्यों में तथा किसी को भी उक्त राशन वितरण नहीं किया गया। माह दिसंबर में राशन वितरण करते समय माह नवंबर के कालम में भी केंद्र सरकार का चावल वितरण करना अलग से राशन का प्रति किलो की दर से लिखकर दर्शा दिया गया है। यह जानकारी हुई है कि विक्रेता के द्वारा माह नवंबर में अंगूठा लगवा कर हितग्राहियों से पूरा राशन ना देते हुए राशन को गबन कर लिया गया है तथा अपराध को छुपाने के लिए दिसंबर माह में अलग से केंद्र सरकार के राशन को नवंबर के कालम में प्रति सदस्य के हिसाब से अलग से लिखकर राशन वितरण करना दर्शाया गया है। उक्त गबन के अपराध में दोनों पति-पत्नी शामिल है लोगों ने राशन विक्रेता तथा उसकी पत्नी समिति अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला तिवारी के द्वारा किए गए धांधली की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत करने वालों में महेश शुक्ला, ध्रुव पटनायक, रवि मिरी, खेमराज पटेल, नन्द कुमार, समिति उपाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, समिति सदस्य स्नेहलता पटनायक, रेखा पटनायक, प्रमिला पांडेय, सुनीता यादव, प्रियंका यादव, अरुणा एवं समस्त वार्डवासी शामिल है