Latest:
local news

सीतापुर :सहायक राजस्व निरीक्षक (गिरवर दास)के द्वारा बिना रशीद दिए अवैध वसूली

सीतापुर ( सरगुजा) । वर्तमान भारत ।

प्रद्युमन पैकरा की रिपोर्ट

सरगुजा– नगर पंचायत सीतापुर से अवैध वसूली करने का मामला सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पब्लिक से लेकर सरकारी अस्पताल तक बिना रशीद दिए अवैध वसूली किया जा रहा है, लेकिन मुख्य नगर पंचायत के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। शिवशक्ति रेस्टोरेंट संचालक अकुली चरण सिंह से मिली लिखित शिकायत के अनुसार, सहायक राजस्व निरीक्षक के द्वारा शिवशक्ति रेस्टोरेंट के सामने बनीं सेप्टिक टैंक खाली कराने का आठ हजार एक सौ, बिना रशीद दिए वसुली किया गया ।इसी तर्ज पट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में कायाकल्प कार्यक्रम पर नगर पंचायत सीतापुर से तीन टैंकर पानी मंगाया गया था, जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर ने, नौ सौ रुपए दिये, जिसका रशीद आज तक नहीं मिला।
इसकी शिकायत मुख्य नगर पंचायत सीतापुर को बार – बार दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुईं है। पब्लिक का मानना है कि नगर पंचायत सीतापुर,भ्रष्टाचार की सीमा पार कर रही है,ऐसे कर्मचारियों पर छत्तीसगढ़ शासन को तत्काल कार्यवाही करते हुए,उसे सस्पेंड करके इनका तबादला कर देना चाहिए, ताकि सीतापुर की जनता को राहत मिल सके।