Latest:
local news

खरसिया सरकारी अधिकारी-कर्मचारी आवास के पास देह व्यापार का कारोबार-मौन क्यों है जिम्मेदार अधिकारी

खरसिया । वर्तमान भारत ।

आशीष यादव की रिपोर्ट


मोबाइल एवं टीवी के तड़क-भड़क और अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए खरसिया में चल रहे देह व्यापार की ओर आकर्षित हो रहे इस देह व्यापार के विरुद्ध कुछ सामाजिक लोगों ने उच्च स्तर पर बंद करने के लिए पत्र व्यवहार किया परंतु आज तक देह व्यापार बंद नहीं हुआ बल्कि उसे किन-किन लोगों का संरक्षण प्राप्त है यह सोचनीय विषय है.

जबकि खरसिया की पुलिस को इसका संज्ञान है परंतु मात्र पीटा एक्ट के लागू नहीं होने के कारण महिला द्वारा संचालित उक्त देह व्यापार पर छापामारी या बंद की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है क्या खरसिया की पुलिस पीटा एक्ट ना होने के कारण पुलिस असहाय हो गई है क्या पुलिस विभाग को किस लाज में या होटल में सपा सेंटरों में इस प्रकार से व्यापार होता है तो वहां छापामारी नहीं की जाती है क्या परंतु ऐसा क्या कारण है की मदनपुर ऑफिसर कॉलोनी तेली कोट धरसा रोड पर चल रहे खुलेआम देह व्यापार पर पुलिस अपना हाथ पीटा एक्ट लागू नहीं होने के कारण अपना हाथ डालने में असमर्थ हो रही है यह एक प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है जहां देह व्यापार हो रहा है वहां पर ऑफिसर कॉलोनी में बहुतायत संख्या में अधिकारी रहते हैं कई ऑफिस है परंतु उक्त देह व्यापार को बंद करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है यह एक सोचनीय बात है इससे आसपास की महिलाएं और सामाजिक लोगों को काफी परेशानी हो रही है इस देह व्यापार को बंद करने के लिए अधिकारी राजनेता का प्रयास जरूरी है जिससे अमन शांति हो सके।