Latest:
Event More News

मदारी आर्ट्स के कलाकारों के द्वारा जांजगीर-चांपा वन मंडल के हाथी प्रभावित गावों मे जागरूकता अभियान!

बालोदा । वर्तमान भारत ।

अकालतरा / बलोदा – लोक कलाकारों का समूह मदारी 8 अंबिकापुर सरगुजा के द्वारा आज जांजगीर-चांपा वन मंडल के बलौदा वन परिक्षेत्र के विभिन्न गांव अमलीपाली, दहकोनि, पंनदरिया, करमा सहित विभिन्न गांवों में गीत संगीत ,नाटक ,दीवार लेखन, पोस्टर , रैली , नारा एवं अन्य माध्यमों से इस बात का संदेश दिया जा रहा है कि हमें हाथियों से दूरी बनाकर रखना चाहिए , वनों की कटाई नहीं करनी चाहिए , वन एवं वन्य प्राणियों का रक्षा करना चाहिए , वनों में आग नहीं लगाना चाहिए!
गीत संगीत और नाटक के माध्यम से किया जा रहा यह कार्यक्रम ग्रामीण जनों को खूब पसंद आ रहा है और इससे लाभान्वित हो रहे हैं ! इस कार्य से वन विभाग का चारों तरफ तारीफ हो रहा है और गणमान्य जनता भी खुश है !


हाथियों के जन सुरक्षा के उपाय पर प्रचार-प्रसार के संबंध में मदारी आर्टस के आनंद कुमार गुप्त ने बताया कि वन मंडलाअधिकारी जांजगीर चांपा , वन परीक्षेत्र अधिकारी बालोद एवं वन विभाग के सभी अधिकारी गण तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हम यह कार्य जनहित में कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे!