Latest:
Event More News

राज्य सरकार के खिलाफ भड़के पूर्व मंत्री व अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत सरकार की व्यवस्था नहीं सुधरी तो करेंगे आंदोलन पढ़िये पूरी खबर

किरण ग्वाला एवम कोमल ग्वाला की रिपोर्ट

जशपुर बगीचा:- 15,फरवरी अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगल भवन बगीचा में किया गया था जिसमें विकास खण्ड के अलावा जिले के कई विकास खण्ड से लगभग 600 कार्यकर्ता महिला पुरूष सम्मलित होकर पारम्परिक गाजेबाजे व फूल माला से भव्य स्वागत किया गया
अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला ने पृष्टभूमि रखा।
बैठक का मुख्य विषय जिले में चल रहे रोजगार गारंटी योजना में गुणवत्ता मजदूरी भुगतान में गड़बड़ी मजदूरों को आवश्यता अनुसार काम नहीं मिलना स्कूलों में शिक्षा विभाग की लचर ब्यवस्था मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी गरीबों के राशन में कटौती कर्ज माफी प्रधानमंत्री आवास अंधाधुंध बिजली बिल प्राकृतिक आपदा से क्षति हुई मवेशियों का छतिपूर्ती नहीं मिलना जैसे गम्भीर विययो को रखा
अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने कहा हम पंद्रह वर्षों से लगातार क्षेत्र के समस्याओं को लेकर जनहित में आवाज उठाते रहे हैं और आज भी भी हम जनता के लिए जीने मरने को तैयार है आपलोग संगठित रहे
किसी के बहकावे में न पड़ें जंगल बचाना ओर पेड़ लगाने हेतु सभी को प्रेरित किया और कहा कि आज जो भी विषय आया है उसका सूचि तैयार कर आगे आंदोलन करेंगे देखिये वीडियो
केंद्र प्रान्त जशपुर के संयोजक रोशन प्रताप ने भी सभा को सम्बोधित किया सभा में मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष हरीराम नागवंशी संतन यादव सुखलाल यादव टन्केश्वर राजवाड़े रंजीत सोनी अनुरंजन भगत श्रवण चौहान रामलाल यादव विनोद भगत अमर भगत अनिल भगत विनय यादव कुँवर सरपंच मुनु सरपंच नन्दलाल सरपंच देवलाल सरपंच मीरा बाई मुक्ता यादव हरीश आरिक महावीर यादव मंधारी बाई मुलासो भगत मोतीलाल यादव सुजीत राम दिनेश यादव जीतराम भगत रामकिसन कन्हैया यादव रामजतन शंकर राम विष्णु यादव कुँवर राम यादव राजकुमार राम प्रकाश यादव चिंतामणि शिव बदन भूलन राम सहित भारी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित रहे अब देखना होगा कि आगे प्रशासन इस सभी गभीर विषयों पर क्या पहल करती है।