Latest:
Event More News

भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान द्वारा संचालित बेसिक कोर्स इन स्क्रीनप्ले राइटिंग का प्रशिक्षण…युवा प्रशिक्षण से अच्छे करियर का कर सकेंगे चयन…पढ़ें पूरी खबर

जशपुर। वर्तमान भारत।

गजाधर पैकर की रिपोर्ट

जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जिले में भारत सरकार की सूचना प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान पुणे द्वारा संचालित बेसिक कोर्स इन स्क्रीनप्ले राइटिंग का 10 दिनों की आवासीय प्रशिक्षण 13 मार्च से 22 मार्च तक कराया जाएगा।

जिले की युवा वर्ग स्क्रीनप्ले राइटिंग का जशपुर में ही प्रशिक्षण हासिल कर अपने करियर का उपयुक्त चयन कर सकेंगे।

जिले की अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभागियों के लिए आयोजित यह 10 दिनों की कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क तथा आवासीय होगा। प्रतिभागियों को फिल्म संस्थान पुणे से आए प्रशिक्षक सुदीप्तो आचार्य द्वारा स्क्रीनप्ले राइटिंग की कला कि प्रशिक्षण सिखाई जाएगी।

सुदीप्तो आचार्य का निर्देशन और स्क्रीनप्ले के क्षेत्र में काफी अनुभव और योगदान रहा है। उनके द्वारा फिल्म के ऊपर लिखे गए कई अकादमिक पेपर्स विभिन्न अंतरराष्ट्रीय साइंटिफिक जर्नल में प्रकाशित भी हो चुका है।