Latest:
Event More News

• “नवाबिहान” अभियान अंतर्गत अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी • थाना कोतवाली द्वारा इंजेक्शन खरीद फरोख्त एवं नशे के आदतन आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता • आरोपी के कब्जे से कुल 155 नग अवैध मनः प्रभावी नशीला इंजेक्शन कुल जुमला रकम 47000.00 रुपय किया गया बरामद • आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली मे कई आपराधिक प्रकरण हैं दर्ज

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त पर नकेल कसने हेतु ड्रग तस्करो पर लगातार कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपराध समीक्षा बैठक मे निर्देशित किया गया था, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस टीम को सनराइज स्कूल के पास नशे के आदतन व्यक्ति द्वारा अवैध नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करने की सुचना प्राप्त हुई।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल सनराइज स्कूल के पास संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम शम्भू नाथ अगरिया साकिन घुटरापारा का होना बताया जो आरोपी के कब्जे से 155 नग अवैध नशिला इन्जेक्शन कुल जुमला रकम 47000.00 रुपये का जप्त किया गया, आरोपी से जप्त अवैध मादक पदार्थ नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया, आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किए जाने पर सदर धारा 21 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, उप निरीक्षक अशोक मिश्रा,सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय,प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, आरक्षक चंचलेश सोनवानी,सूरज राय, कुंदन सिंह, शिव राजवाड़े शामिल रहे।