Latest:
Event More News

• घटना के चंद घंटों के अंदर दो अलग – अलग मामलों में हत्या एवम लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा , एसपी भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में सरगुजा पुलिस हुई सक्रिय

रिपोर्ट: इरफान सिद्दीकी

प्रार्थिया द्वारा थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थिया दिनांक 08.03.23 के दोपहर मे अपनी दूधमूही बच्ची को घर के अंदर खटिया मे सुलाई थी उसी समय गांव का जंगलू नागवंशी होली खेलते हुए आया और खटिया में बैठने लगा जो प्रार्थिया के द्वारा खटिया मे बच्ची के सोने की जानकारी दी गई, और खटिया मे बैठने से मना किया गया, प्रार्थिया के द्वारा मना करने पर जंगलू नागवंशी जानबूझकर प्रार्थिया की बेटी के ऊपर खटिया मे बैठ गया,प्रार्थिया के उठाने पर भी नहीं उठा प्रार्थिया द्वारा हो हल्ला करने पर जंगलू नागवंशी मौक़े से भाग गया,जो प्रार्थिया अपनी बेटी को देखी तो उसका सांस नहीं चल रही थी मौक़े पर ही मौत हो गयी थी,प्रार्थिया की रिपोर्ट पर सदर धारा 302 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से )के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता(भा.पु.से.) के निर्देशन मे हत्या के आरोपी का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अनुविभागिये अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी जंगलू नागवंशी साकिन गिरहुलडीह सीतापुर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा जानबूझकर खटिया मे बैठकर बच्ची की हत्या कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, आरक्षक अहसान फ़िरदौशी शामिल रहे।

लूट का एक आरोपी भी धराया

प्रार्थी जनक राम हाल मुकाम बंधन बैंक उदयपुर थाना लखनपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 7/3/23 को महिला समूह से कलेक्शन करने हेतु कंचन विश्वकर्मा के घर गया हुआ था जो इसी दौरान एक व्यक्ति कपड़ा बांधकर आँगन मे घुसकर कलेक्शन का रखा पैसा 10450 रुपये लुटकर भागने लगे जो लोगो द्वारा रोक टोक करने पर चाकू मारने की धमकी देकर फरार हो गया,जो गाँव के उपस्थिति लोगो द्वारा उक्त आरोपी की देवदास पनिका के रूप मे पहचान किया गया, देवदास पूर्व आदतन अपराधी हैं जिसके विरुद्ध कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, मामले की लिखित शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल सदर धारा 450, 394 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना मे लिया गया।मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे लूटपाट के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए ,इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था।पुलिस टीम के सतत प्रयास से आदतन आरोपी देवदास पनिका की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा कंचन विश्वकर्मा के आँगन मे घुसकर कलेक्शन का रखा पैसा 10450 रुपये लूट कर फरार होने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी देवदास पनिका साकिन बंधा लखनपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं, आरोपी से घटना मे प्रयुक्त चाकू एवं नगद 10450 रुपये बरामद किया गया हैं।सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, प्र. आर. अनिल कामरे,शिवशंकर सिंह, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, जानकी राजवाड़े, इंद्र प्रताप, ज्ञान तिग्गा, भुनेश्वर लकड़ा शामिल रहे।

इसे भी देखें