Latest:
Event More News

बांकीपुर में हुआ समाधान शिविर आयोजित,बांटा गया 49 बी-1 व आयुष्मान कार्ड

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 24 मार्च (वर्तमान भारत)। आमजनों की समस्यायों को उनके बीच पहुंचकर समझने व समाधान करने सहित योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर लाभान्वित कराने से संबंधित दिशा निर्देश कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जारी किया है। इसके परिपालन में गुरुवार 23 मार्च को
अम्बिकापुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बांकीपुर में विकासखंड स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर में ग्राम पंचायत बांकीपुर व आसपास के ग्रामवासी शामिल हुए। शिविर में राजस्व विभाग के द्वारा 19 किसानों को ऋण पुस्तिका, बी-1 व खसरा निःशुल्क प्रदान किया गया तों वहीं उद्यानिकी विभाग के द्वारा फलदार बीजों का वितरण, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 30 आयुष्मान कार्ड वितरण के साथ ही करीब 119 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। इसके अलावा
शिविर में ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न मांगों एवं समस्या से संबंधित करीब 67 आवेदन प्रस्तुत करने पर 46 का मौके पर ही निराकरण किया गया है। जिससे ग्रामीणों को तत्काल राहत मिली।

शिविर में एसडीएम डीएस उईके, तहसीलदार भूषण सिंह मण्डावी, एमआइसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा, बीडीसी, सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थित रही।