Latest:
Event More News

आखिर विधायक को क्यों करनी पड़ी गाली और लात – जूतों की बरसात ?

रामानुजगंज । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

अभी – अभी व्हाट्सएप के माध्यम से हमारे कार्यालय को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ अंबिकापुर ,जिला सरगुजा का एक पत्र प्राप्त हुआ है । यह पत्र संघ के पदाधिकारियों द्वारा अपने साथियों को लिखा गया है जिसमें स्थानीय विधायक वृहस्पति सिंह द्वारा दिनांक 03. 04.2023 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक , शाखा रामानुजगंज के लिपिक और भृत्य के साथ किए गए गाली – गलौज और मारपीट के विरोध में दिनांक 05 . 04. 23 और 06. 04. 23 को सभी शाखा कार्यालय बंद रखने और प्रधान कार्यालय में उपस्थित होकर सभी कर्मचारियों द्वारा धरना – प्रदर्शन करने और उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने की बात कही गई है। पत्र में स्पष्टरूप से लिखा गया है कि स्थानीय विधायक वृहस्पति सिंह द्वारा रामानुजगंज शाखा में पदस्थ लिपिक राजेश पाल और भृत्य अरविंद सिंह के साथ शाखा परिसर में सैकड़ों किसानों के सामने गाली – गलौज और मारपीट की गई जो कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। घटना के विरोध में सहकारी बैंक के कर्मचारियों से दिनांक 5 एवम 6 अप्रैल को बैंक क्षेत्र की शाखाओं को बंद रखने और धरना – प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया है। सहकारी बैंक के कर्मियों की यह एकता तारीफ – ए – काबिल है। अन्याय और अत्याचार का विरोध होना ही चाहिए। अपने हक और सम्मान के लिए इंसान को आखिरी सांस तक लड़ना चाहिए। मगर यहां ये समझ नही आ रहा है कि अन्याय और अत्याचार आखिर किया किसने ? क्या विधायक ने अपना रुतबा दिखाने के लिए बैंक कर्मियों के साथ मारपीट की या बैंक कर्मियों के व्यवहार से क्षुब्ध होकर विधायक को ऐसा करना पड़ा ? बहरहाल , पत्र में इस संबंध में कोई उल्लेख नहीं है , मगर घटना के पीछे की वजह को जानना नितांत आवश्यक है।

जहां तक मुझे जानकारी है विधायक वृहस्पति सिंह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं। सत्ता पक्ष के विधायक है । चुनाव भी नजदीक है। ऐसे में विधायक ने बेवजह गाली – गलौज और मारपीट तो नही की होगी! इसके पीछे कोई बहुत बड़ा कारण रहा होगा। संघ के पत्र में कहीं भी यह जिक्र नहीं किया गया है कि विधायक ने इस तरह की घटना को अंजाम क्यों दिया ? यदि सत्ता पक्ष के विधायक को इस तरह का कदम उठाना पड़ा तो निश्चित ही कोई खास वजह रही होगी। यूं ही कोई विधायक गालियों और लात – जूतों की बरसात क्यों करेगा ?