Latest:
Event More News

संकटमोचन सेवा समिति द्वारा किया गया भव्य भंडारे का आयोजन ….धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव का त्यौहार

कुसमी से अमित सिंह की रिपोर्ट


प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत कुसमी के तहसील पारा स्थित भगवान संकट मोचन मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर संकट मोचन सेवा समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था विगत 20 वर्षों से लगातार मूर्ति स्थापना के पश्चात लगातार भंडारा किया जाता रहा है, इस भंडारे के साथ साथ भगवान बजरंगबली, संकट मोचन -मारुति नंदन का विधिवत पूजा अर्चना कर समस्त धर्मावलंबियों के लिए मंगल कामना की गई .जानकारी हेतु बता दें कि पंचांग के अनुसार चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन राम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था ,इसलिए इस दिन को भगवान हनुमान के जन्म उत्सव के रूप में हर साल मनाया जाता है वैसे तो साल की पहली हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है और दूसरी कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है ,हनुमान जयंती मनाने के बारे में बात की जाए तो एक तिथि को विजय अभिनंदन के रूप में मनाया जाता है जबकि दूसरी तिथि को जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। लेकिन जानकारों का मानना है कि हनुमान जी के जन्मदिवस को जयंती नहीं बल्कि जन्मोत्सव कहना उचित होगा क्योंकि जयंती और जन्म उत्सव का मतलब जन्मदिन हो सकता है लेकिन जयंती का उपयोग उस व्यक्ति के लिए किया जाता है जो दुनिया में जीवित नहीं है, जबकि भगवान बजरंगबली अजी अपराजित एवं आज भी इस कलयुग में विद्यमान हैं
नगर के भंडारा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया प्रातः काल बजरंगबली की पूजा अर्चना करने के पश्चात ब्राह्मणों को भोजन कराया गया ,इसके पश्चात भंडारा आयोजन किया गया जो अनवरत रात्रि लगभग 10:00 बजे तक चला ।

भंडारे का आयोजन सभी नगर वासियों के सहयोग से किया गया भंडारे में मुख्य रूप से साईं कृपा कृषि सेवा केंद्र के संचालक प्रदीप कश्यप ,आनंद ऑटोमोबाइल के आनंद जायसवाल ,जन शिक्षक हरकेश भारती, सांसद प्रतिनिधि पारस पाल, किराना व्यवसाई चंद्रभूषण साहू ,शिक्षक अविनाश सिंह उमेश गुप्ता ,इंडियन गैस के रविंद्र ओझा ,परमेश्वर मैत्री धर्मराम , मुकेश सिंह उर्फ छोटू,छोटे लाल गुप्ता, श्याम कृष्ण कुशवाहा, चंद्रकांत राय उर्फ मोनू, संदीप कश्यप, शिक्षक सुजीत गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा विकेश साहू एवं उनके सहयोगी सम्मिलित हुए।