Latest:
Event More News

सरगुजा पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे लगातार कार्यवाही जारी , थाना सीतापुर द्वारा 1 हप्ते के अंदर 4 नग दुपहिया वाहन आरोपियों से किया गया हैं बरामद

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

प्रार्थी जगसाय यादव साकिन चलता एवं एक अन्य मामले मे प्रार्थी नौसाद खान साकिन केसला द्वारा दिनांक 13/04/23 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक को प्रार्थीगण अपने वाहनो को घर के आँगन, परछी मे रखे थे जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थियों के मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया हैं,प्रार्थियों की रिपोर्ट पर सदर धारा 457, 380 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे दुपहिया वाहन चोरी के मामलो मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर दुपहिया वाहन बरामद करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा थाना छेत्र मे मुखबीर तैनात किये गए थे।

जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से एवं मुखबीर सुचना पर बाईक चोरी के मामले मे संदिग्ध शनि राम उर्फ़ जकनू राम माझी साकिन सीतापुर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा दोनों बाईक चोरी के मामलो मे अपराध घटित करना स्वीकार किया गया एवं चोरी किये हुए दुपहिया वाहन को अपने सकुनत पर छुपा कर रखना बताया जो आरोपी के निशानदेही पर दोनों मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स एवं पैशन बाईक को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, प्र. आर. नंदकुमार प्रजापति, रामबचन राम,आर. अभिषेक राठौर, धनकेश्वर यादव, पंकज देवांगन शामिल रहे।