Latest:
Event More News

कोरोना कहर :छत्तीसगढ़ में जारी है कोरोना कहर…4328 सैम्पलों की जांच में इतने कोरोना संक्रमित…3 की मौत…देखें जिलेवार स्थिति…पढ़ें पूरी खबर

रायपुर। वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

रायपुर। वर्तमान भारत। प्रदेश में छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर ने कोरोनावायरस बुलेटिन जारी किया है। जिसमें छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 4328 सैंम्पलों की जांच हुई है। जिसमें 450 व्यक्ति कोरोना संक्रमित प्राप्त हुए। 15 अप्रैल 2023 की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 10.40% है।

प्रदेश में तीन कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। प्रदेश में 26 जिला से कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए। शेष जिलों में कोरोना के नया मामला सामने नहीं आया है। छत्तीसगढ़ में 15 अप्रैल को 26 जिला में 450 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

जहां रायपुर में सबसे अधिक 55 मरीज मिले हैं। इसके अलावा सूरजपुर में 36, बिलासपुर में 31, राजनांदगांव में 29, धमतरी में 28, कांकेर में 27, दुर्ग में 26, कोरिया में 26, कोंडागांव में 25, बेमेतरा में 25, सरगुजा में 25, महासमुंद में 21 मरीज प्राप्त हुए। वहीं बाकी जिलों में 20 से कम कोरोना संक्रमित मरीज प्राप्त हुए हैं।

जिलेवार सूची देखें –

__