Latest:
Event More News

डिलिस्टिंग रैली की समीक्षा बैठक गौरीशंकर मन्दिर फुलडीह में भजन कीर्तन व सामुहिक भोजन के साथ संपन्न जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारी हुए सम्मलित

बगीचा से कोमल ग्वाला की रिपोर्ट

बगीचा अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले 16 अप्रैल को रायपुर में डिलिस्टिंग महारैली व आम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी संभाग के अलावा अन्य राज्य मध्यप्रदेश उड़ीसा झारखंड से भारी संख्या में जनजाति समाज अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतर कर मांग रखा था जिसमें बगीचा विकास खण्ड से भारी संख्या में कार्यकर्ता महिला पुरूष रैली में सम्मिलित होने अपने खाना खर्चे से रायपुर गये थे वापस आने के बाद क्षेत्र के सभी प्रमुख कार्यकर्ता गण 17अप्रैल को गौरीशंकर मन्दिर प्रांगण फुलडीह में उपस्थित हुए जिसमें भजन कीर्तन के साथ सामाजिक रीति रिवाजअपने अपने जाति के पूर्वजों के द्वारा चलाये रूढ़ी प्रथा को मानने संगठन में सभी समाज व युवा वर्ग को विशेष रूप से जोड़ने का चर्चा किया गया तथा सामुहिक भोजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला ,ब्लाक अध्यक्ष हरिराम नागवंशी विकास खण्ड प्रभारी सन्तन यादव ,अमर भगत, अनील भगत संदीप भगत, जितेन्द्र यादव अजय भगत सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख महिला पुरूष युवा वर्ग सम्मलित हुए