Latest:
Event More News

पंचायत सचिवों की 54वें दिन भी 1 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल जारी…8 मई को पदयात्रा रैली निकालते हुए किये रक्तदान…भूपेश है तो भरोसा है,का लगाया नारा…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

पत्थलगांव/जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। प्रदेश में अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिवों की 54वें दिन भी आंदोलन जारी रहा। 8 मई को राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय में रक्तदान शिविर एवं पदयात्रा रैली निकालकर पंचायत सचिव संघ ने अपनी आंदोलन जारी रखा।

इसी कड़ी में पत्थलगांव ब्लॉक के पंचायत सचिवों ने धरना स्थल से पदयात्रा रैली निकालते हुए,”हम सब एक हैं”,, “सचिव एकता जिंदाबाद जिंदाबाद”,,”भारत माता की जय”,,”…”भूपेश है तो भरोसा है”,,! की नारा लगाते हुए सिविल अस्पताल पत्थलगांव रक्तदान के लिए पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर सचिव संघ द्वारा रक्तदान दिया गया।

पत्थलगांव ब्लॉक के सचिव संघ अध्यक्ष अरुण शाह ने कहा, आज हम प्रांतीय निकायी के आदेशानुसार हम सभी सचिव संघ 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। आज हम लोगों को 54 दिन हो गया है। और अभी तक सरकार ने हमारी मांगों को लेकर कोई हमारे प्रति सकारात्मक सहानुभूति नहीं जताई है।

आगे उन्होंने कहा इसी कारण हम लोग “भूपेश है तो, भरोसा है” का नारा लगाते हुए आशा और विश्वास करते हुए “तुम मुझे शासकीयकरण दो, हम तुम्हें खून देंगे” यह कह कर पूरे सचिव संघ पूरे राज्य में, पूरे जशपुर जिले में, एवं पत्थलगांव ब्लॉक के साथ-साथ सभी ब्लॉक में रक्तदान शिविर एवं पदयात्रा रैली निकालकर सभी सचिव संघ आज अस्पताल आकर रक्तदान कर रहे हैं।