Latest:
Event More News

जशपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 44527 मकान बन कर तैयार…इतने मकान निर्माण कार्य अभी हैं अधूरे…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जिले के कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के दिशा निर्देशन तथा सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में कुल 44527 प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही जिले के शेष बचे 17257आवासों को उनके कार्य के स्तर के अनुसार राशि जारी की जा रही है।

दरअसल,शासन स्तर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जिले को 61784 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। वर्तमान में आवास की स्वीकृति जारी नहीं की जा रही है। राज्य कार्यालय से लक्ष्य प्राप्त होने पर प्राथमिकता के आधार पर प्रतिवर्ष आवास की स्वीकृति जारी की जाती है। आवास स्वीकृति में किसी भी स्तर पर कोई शुल्क किसी भी माध्यम से नहीं लगता है।