Latest:
छत्तीसगढ़जानकारीशिक्षा

छत्तीसगढ़ के 10वीं, 12वीं टॉपर्स : परिणाम घोषित…दसवीं में जशपुर के सिमरन और 12वीं में महासमुंद के महक ने किया टॉप…देखें टॉपर्स लिस्ट…पढ़ें पूरी खबर



CGBSE 10th and 12th Result 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल लगभग 5 लाख से ज्यादा बच्चों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी।

ऐसे में बच्चों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। बोर्ड ने रिजल्ट अनाउंस कर दिया है।

CGBSE 10th Toppers 2024- 10वीं के टॉपर्स

बता दें कि, छत्तीसगढ़ बोर्ड में 10वीं से 3 लाख 50 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं दसवीं में सिमरन शब्बा ने टॉप किया है। छत्तीसगढ़ के जशपुर में रहने वाली सिमरन के 10वीं में 99.5 प्रतिशत अंक आए हैं। वहीं गरियाबंद की मोनिशा हाई स्कूल की दूसरी टॉपर हैं। टॉपर्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर जशपुर के श्रेयांश का नाम मौजूद है।

CGBSE 12th Toppers 2024- 12वीं के टॉपर्स

फिलहाल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहले इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित किए हैं। 12वीं में इस बार 80.7 प्रतिशत बच्चे पास हैं तो 19 प्रतिशत से ज्यादा छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं। वहीं टॉपर्स की बात करें तो इस साल 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने बाजी मारी है।

वहीं 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल टापर रहीं। वहीं 10वीं की प्रावीण्य सूची में कुल 59 नाम शामिल हैं। उधर 12वीं की प्रवीण्य सूची में कुल 20 नाम शामिल हैं।

इस साल CG Board के 10 वीं कक्षा में 3 लाख 45 हजार 556 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें से 75.6% छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। वहीं 12 वीं में 2 लाख 61 हजार 22 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 80.7% पास हुए हैं। नतीजे जारी होते ही छात्र बोर्ड की वेबसाइट https://results.cg.nic.in/ में जाकर रिजल्ट देख सकेंगे।


सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ10वीं में किया टॉप

10 वीं में 2024 के बोर्ड एग्जाम में 3 लाख 40 छात्र सम्मिलती हुए। 75.61 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 34.6 प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। 12 वीं में 2लाख 55 हजार छात्रों ने परीक्षा दिलाई थी। 2 लाख 58 छात्रों के परिणाम जारी किए हैं। प्रथम श्रेणी में 34.74 प्रतिशत पास हुए हैं। तृतीय श्रेणी में 4.45 प्रतिशत पास हुए हैं। सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ10वीं में किया टॉप। आत्मानंद विद्यालय की छात्रा है टापर। जशपुर की छात्रा हैं सिमरन शब्बा।

     

यहां देखें 10वीं 12वीं प्रावीण्य  में सूची लिस्ट-👇