Event More News

जशपुर : प्रदेश भाजपा नेतृत्व के निर्देशानुसार चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन राम प्रताप सिंह, रायगढ़ लोकसभा प्रभारी कृष्ण कुमार राय, विधानसभा प्रभारी रमन अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत की उपस्थिति में जिला भाजपा कार्यालय जशपुर में जशपुर विधानसभा की टिफिन बैठक आयोजित की गई

रोहित कुमार की रिपोर्ट

भाजपा नेताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेमिसाल 9 साल गरीब कल्याण, सेवा सुशासन को समर्पित के पूर्ण होने पर भाजपा संगठन द्वारा चलाए जा रहे हैं महासंपर्क अभियान के तहत घर-घर संपर्क कार्यक्रम में केंद्र की भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और सर्व वर्ग की हितों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी लेकर जन-जन से संपर्क करते हुए योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे।

आगे उन्होंने कहा कि जशपुर विधानसभा के सभी मंडलों एवं उनके शक्ति केंद्र के सभी बूथों तक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दी गई है केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को भी जनता तक ले जाकर उनके झूठे जन घोषणापत्र की जमीनी हकीकत से अवगत कराना है,30 जून तक चलने वाला घर-घर संपर्क अभियान एक ऐसा माध्यम है जिससे लोगों के बीच जाकर हम अपने सरकार की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं और योग्य जरूरतमंद जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि संपर्क से संवाद होगा, संवाद से संबंध बनेंगे, संबंध से समर्थन भाजपा के पक्ष में अवश्य होगा ।

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने-अपने आवश्यक सुझाव दिए।बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ता अपने साथ टिफिन लेकर पहुंचे थे।

उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी फैजान सरवर खान ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजशरण भगत, गोविंद राम भगत, भाजयुमो अध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, देवधन नायक, राज कपूर भगत, रुपेश सोनी, शरद चौरसिया, डीडीसी शांति भगत, शारदा प्रधान, प्रतिमा भगत, नीतू गुप्ता, सुषमा सिंह, श्याम लाल भगत, मंगल भगत, आकाश गुप्ता, विकास सोनी, अरविंद भगत, गंगा राम भगत, सज्जु खान, गणेश गुप्ता, विनोद निकुंज, निखिल गुप्ता, आशु राय, शोभापति दीवान, तरुण शर्मा, गणेश साहू, सतीश वर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।