Event More News

दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता,चोरी का आदतन आरोपी गिरफ्तार

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

थाना मणिपुर एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी के निशानदेही पर 03 दुपहिया वाहन किया गया बरामद
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे दुपहिया वाहन चोरी के मामलो मे त्वरित कार्यवाही करने दिए गए हैं दिशा निर्देश
आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी कई आपराधिक प्रकरण हो चुके हैं दर्ज
प्रार्थी रोशन गुप्ता आत्मज बिनोद गुप्ता उम्र 28 वर्ष साकिन लक्ष्मीपुर वार्ड न.46 मणिपुर द्वारा थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 13/06/23 को प्रार्थी के मकान के आँगन से प्रार्थी का दुपहिया वाहन हौंडा ड्रीम युगा को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाना बताया गया प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 91/23 धारा 379 भा.द.वि.सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

           पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  राम गोपाल गर्ग(भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा  राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.)के निर्देशन में दुपहिया वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पांडे एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

        दौरान पता तलाश विशेष पुलिस टीम को मिशन हॉस्पिटल के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो पहिया वाहन बेचने की फिराक में घूमते फिरते पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई  जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष पुलिस टीम द्वारा संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर  पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम जावेद खान उर्फ़ तुरवा पिता स्व. इलियास खान उम्र 26 वर्ष साकिन मस्जिदपारा बरगीडीह थाना लुंड्रा का होना बताया जो  संदेही के कब्जे मे रखे हौंडा ड्रीम युगा दुपहिया वाहन के बारे मे पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज होना नही बताया जो संदेही से कड़ाई से पूछताछ करने पर दुपहिया वाहन  को प्रार्थी के मकान से चोरी करना स्वीकार किया जो आगामी पूछताछ मे आरोपी द्वारा ऑक्सीजन पार्क से 01 नग एच एफ डीलक्स एवं माता राजरानी हॉस्पिटल अम्बिकापुर के सामने से 01 नग एच एफ डीलक्स वाहन चोरी कर अपने कब्जे मे रखना स्वीकार किया गया जो आरोपी के निशानदेही पर कुल 03 नग दुपहिया वाहन बरामद किया गया हैं, आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दुपहिया वाहन चोरी करने की घटना घटित करना स्वीकार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

           संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणिपुर उपनिरीक्षक प्रमोद पांडे, उपनिरीक्षक रुपेश नारंग, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, सहायक उप निरीक्षक विवेक पांडे, प्रधान आरक्षक पन्नालाल संतोष कश्यप आरक्षक सत्येंद्र दुबे,संजीव चौबे अमित विश्वकर्मा शामिल रहे।