Latest:
Uncategorized

दो बाइक के आमने सामने हुई भिड़ंत ,बाइक चालक को किया गया,मेडिकल कॉलेज रेफर,

रिपोर्ट रवि गोस्वामी सरगुजा छत्तीसगढ़,

सीतापुर:-शराब के नशे में धुत बाइक चालक ने गलत दिशा में जाकर सामने से आ रही बाइक को जबर्दस्त ठोकर मार दी।जिससे बाइक चला रहे युवक का बायां पैर तीन जगहों से टूट गया है।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
विदित हो कि कल शाम शराब के नशे में धुत ग्राम नावाटोली निवासी 30 वर्षीय अंथलेश बरवा बाइक क्र PB 05Q 3568 से नया बसस्टैंड की ओर जा रहा था।इसी दौरान रेस्ट हाउस के सामने नशे में धुत युवक ने सामने से आ रहे बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।इस टक्कर से सामने वाला बाइक चालक रूपेश सोनी बाइक समेत फेंका गया।इस टक्कर से बाए पैर में गंभीर चोट लगने के कारण उसका बायां पैर तीन जगह से टूट गया है।घायल युवक को लोगो के सहयोग से हॉस्पिटल ले जाया गया।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।वही टक्कर वाला बाइक चालक को मामूली चोट लगी है।फिलहाल वो खतरे से बाहर है।पुलिस ने दुर्घटनाकारित बाइक को जब्त कर लिया है।

108 की लचर व्यवस्था से घँटों दर्द से तड़पता रहा घायल:-प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हेतु रेफर मरीज 108 एम्बुलेंस के इंतजार में घँटों दर्द से कराहता रहा।इस दौरान इस कट जाने की वजह से खून काफी बह रहा था।मरीज की हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रेफर करते हुए 108 को कॉल कर मरीज की हालत से अवगत करा फौरन अंबिकापुर ले जाने की आवश्यकता बताई थी।इस दौरान मरीज के शरीर से काफी खून बहने के कारण उसकी हालत बिगड़ते जा रही थी।बार बार संपर्क साधने के बाद भी लगभग तीन घँटे बाद 108 वाहन हॉस्पिटल पहुँची।तब जाकर मरीज को अंबिकापुर ले जाया गया।एम्बुलेंस सेवा 108 की लेट लतीफी की वजह से मरीज की बिगड़ती हालत देख लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त हो गया था।