Latest:
Event More News

चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस को मिली सफलता 48 घंटे के अंदर 03 आरोपी गिरफ्तार

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

आरोपियों के कब्जे से 02 नग बैटरी, रेस्टोरेंट का पर्दा, एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन किया गया बरामद

      मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रविन्दर सिंह भामरा पिता स्व० हरविन्दर सिंह भामरा उम्र 35 साल सा० कमोदा विहार का थाना गांधीनगर  उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शैलगिरी होटल में मैनेजर के पद पर पदस्थ हू, कि दिनांक 10/07/23 के रात्रि मे होटल बंद कर सभी कर्मचारी सो रहे थे, सुबह उठकर देखे तों किचन का ताला टूटा था और अंदर रखा 02 नग इन्वर्टर बैटरी, रेस्टोरेन्ट का पर्दा 01 नग, लगभग 500 रु नगद को किसी अज्ञात चोर  द्वारा चोरी कर ले गया है,प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 247 /23  धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया गया।

        दौरान विवेचना मुखबिर सूचना पर संदेही साहिद उर्फ सालू पिता ताहिर हुसैन उम्र 22 साल सा० फारेस्ट बेरियर गोधनपुर थाना गांधीनगर, 2. राजेन्द्र कुमार नगेशिया पिता बुधराम नगेशिया उम्र 19 साल साकिन बसडीह थाना सामरी जिला बलरामपुर हा.मु. प्रतापपुर रोड वाटर पार्क के पास अम्बिकापुर 3. अम्बिकेश गुप्ता पिता स्व० काशी चंद्र गुप्ता उम्र 37 साल सा0 अग्रसेन वार्ड अम्बिकापुर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा होटल से 02 नग इन्वर्टर बैटरी, रेस्टोरेन्ट का पर्दा 01 नग चोरी करना स्वीकार किया गया जो आरोपियों के निशानदेही पर 02 नग बैटरी एवं 01 नग पर्दा एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध  सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं।

        *सम्पूर्ण कार्यवाही मे* प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी,उप निरीक्षक विजय दुबे, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक उमाशंकर साहू, अजय मिश्रा, कृष्णा खेस, प्रेमचंद, राजकुमार यादव इजहार अहमद, अमरेश सिंह, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।