Latest:
Event More News

छत्तीसगढ़ के जशपुर में 16 व 17 जुलाई को भारी वर्षा की चेतावनी…मौसम विभाग ने दी जानकारी…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जिले के केवीके डुमरबहार मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि 16 व 17 जुलाई को जशपुर जिले के अधिकांश भागों में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी किया गया है। इस दौरान तीव्र मूसलाधार वर्षा होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। नदी नालों व पहाड़ी झरनों में अचानक जल स्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि, केवीके डूमर बहार के मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले से सटे रायगढ़, सुंदरगढ़, सिमडेगा एवं गुमला को भी भारी वर्षा कि संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी की गई है। इसलिए बारिश को देखते हुए सभी को अलर्ट रहने की अति आवश्यकता है।

यह भी बता दें कि, किसानों को खासतौर पर सतर्क रहने को कहा गया है, यदि खेतों की मेड़ कमजोर है तो आज ही किसान सुधार कर लें। यह भी संभावना है कि अधिक बारिश की वजह से खेत पानी से लबालब भर जाए और मेड़ को बहा ले जाए।