Latest:
Event More Newslocal news

चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य रूप से व्यय लेखा मिलान कराने तिथि निर्धारितसमस्त दस्तावेजों के साथ 6, 1 0 एवं 15 नवंबर को उपस्थित होकर कराना होगा व्यय लेखा मिलान

अंबिकापुर। वर्तमान भारत ।

रिपोर्ट : इरफान सिद्दीकी

अंबिकापुर 05 नवंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन के दौरान तीन बार रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से व्यय प्रेक्षक द्वारा लेखा निरीक्षण किया जाना है। इसके लिए तिथि एवं समय निर्धारित किया गया है। व्यय लेखा संबंधी समस्त दस्तावेजों सहित अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित होकर लेखा मिलान किया जाना सुनिश्चित करेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रथम निरीक्षण 06 नवंबर 2023, द्वितीय निरीक्षण 10 नवंबर 2023 एवं तृतीय निरीक्षण 15 नवंबर 2023 को किया जाएगा। उक्त निरीक्षण कलेक्टोरेट परिसर अम्बिकापुर जिला सरगुजा के कम्पोजिट बिल्डिंग (।ददमÛ) व्यय मॉनिटरिंग कक्ष क्रमांक-07 में प्रातः 10ः00 बजे उपस्थित होकर कराना अनिवार्य है। नियमों का पालन नहीं किए जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा सकती है।