Event More News

सार्वजानिक स्थल पर पीकप वाहन मे डीजे साउंड सिस्टम लगाकर कोलाहल करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही

रिपोर्ट: इरफान सिद्दीकी

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे 02 आरोपियों के विरुद्ध की जा रही कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से पीकप वाहन सहित डीजे साउंड सिस्टम किया गया जप्त

⏩ शहर मे आम नागरिकों कों ध्वनि विस्तारक यंत्रो के तेज आवाज़ से हो रही परेशानियों कों संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे शहर मे हो रहे आयोजनों के दौरान देर रात तक तेज आवाज़ मे उपयोग हो रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे पुलिस टीम मे ऐसे डीजे संचालको पर नजर रखी जा रही थी।

⏩ दिनांक 27/01/24 कों देर रात थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गांधीनगर अंतर्गत कामोंदा बिहार तुर्रापानी के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा तेज आवाज़ मे डीजे सिस्टम का प्रयोग कर कोलाहल किया जा रहा हैं, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौक़े पर दबिश देकर पाया गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा पीकप वाहन मे डीजे सिस्टम का प्रयोग कर तेज आवाज़ मे ध्वनि प्रदुषण कर कोलाहल किया जा रहा हैं, पुलिस टीम द्वारा पीकप चालक एवं डीजे संचालन करने वाले ऑपरेटर कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)शुभम यादव आत्मज संतोष यादव उम्र 24 वर्ष साकिन शीतला वार्ड थाना कोतवाली अम्बिकापुर (02)अमित टोप्पो आत्मज अमल टोप्पो उम्र 20 वर्ष साकिन महामाया पारा थाना कोतवाली

अम्बिकापुर का होना बताये आरोपियों से पीकप एवं डीजे संचालन के सम्बन्ध मे आवश्यक अनुमति के बारे मे पूछताछ की गई, जो किसी प्रकार की वैध अनुमति का नही होना बताया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध सार्वजानिक स्थल पर तेज आवाज़ मे डीजे संचालन करने पर कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करना पाये जाने पर थाना गांधीनगर मे इस्तगासा क्रमांक 01/24 धारा 15 कोलाहाल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर अग्रिम जांच की जा रही हैं, आरोपियों के कब्जे से पीकप वाहन समेत डीजे सिस्टम मौक़े से जप्त किया गया हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह,उप निरीक्षक एस. कुजूर, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक घनश्याम देवांगन, दिलबोधन सिंह, अनिल सिंह परिहार शामिल रहे।