Latest:
Popular NewsTrending Newsछत्तीसगढ़जानकारी

CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ में वाहनों में BH सीरिज़ का आदेश जारी…CG से सस्ता होगा BH…जाने क्या होगी शर्तें?..पढ़ें पूरी खबर



BH Series Number Plate: रायपुर:- छत्‍तीसगढ़ में अब गाड़‍ियों के नंबर प्‍लेट पर सीजी के स्‍थान पर बीएच नजर आएगा। राज्‍य सरकार ने बीएच सीरिज के लिए आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि राज्‍य कैबिनेट की 31 जनवरी को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य में भारत (बीएच) सीरीज के वाहन पंजीयन लागू कराए जाने का निर्णय लिया गया था। भारत सरकार द्वारा लागू बीएच सीरीज के तहत दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए एक बार में दो वर्ष का टेक्स जमा कराना होगा। बीएच सीरिज नए वाहनों के लिए जारी किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से पुरानी गाड़‍ियों के नंबर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।



बताया जा रहा है कि सीजी सीरिज की तुलना में बीएच नंबर वाली गाड़‍ियां सस्‍ती पड़ेगी। वजह यह है कि सीजी सीरिज में वाहनों का लाइफ टाइम टैक्‍स वसूला जाता है। साथ ही 28 प्रतिशत जीएसटी भी लगता है। वहीं, बीएच सीरिज में केवल दो वर्ष का टैक्‍स लगेगा। इससे चार पहिया वाहनों की कीमत में लाख रुपये से अधिक का अंतर आ सकता है।