Latest:
Feature Newsकैरियरजानकारीव्यापार

घर पर लगायें कार्ड प्रिंटिंग मशीन…5 का सामान बनाकर बेच सकते हैं 15 में….मार्केट में रहती है काफी डिमांड…जल्द करें शुरू…पढ़ें पूरी खबर



Business Idea :- यदि आपने योजना बना ली हैं कि आपको नौकरी नही करनी हैं तो आप एक अच्छा बिजनेस करके भी काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। लेकिन किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको उसमें इन्वेस्ट करना जरूरी होता हैं। तभी आप अपने व्यवसाय की शुरुआत कर पाते हैं। क्योंकि प्रत्येक व्यवसाय को खोलने वाला स्थान ओर काम आने वाली सामग्रियां पैसों के जरिये ही खरीदी जाती हैं। इसलिए किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले उसमें लगने वाली पूँजी को अवश्य इकट्टा कर लें। इसके बाद अपने व्यवसाय का शुभारंभ करें। इसलिए आइये आपके लिए एक बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आये हैं। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी जैसे पूंजी निवेश, मुनाफा और शुरू करने की प्रोसेस सभी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Business Idea: आइये जानते है व्यवसाय के बारे में-

आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस बताने जा रहे जो 12 महीने कमाई कराता हैं। हमारे भारत देश मे किसी का जन्मोत्सव, त्यौहार, शादी समारोह, धार्मिक कार्यक्रम या विदाई समारोह हो। प्रत्येक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं। जिसमे आदमी एक दिन में लाखों रुपए तक खर्च कर देते हैं। जोकि सजावट, खान-पान और निमंत्रण पत्र आदि पर होते हैं। ऐसे में यदि तो भी कोई अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं। तो हमारे बताए अनुसार आप कार्ड प्रिंटिंग व्यवसाय यानी कि निमंत्रण पत्रिका छपाई का काम शुरू कर सकते हैं। जोकि आपको हर दिन बहुत अच्छी कमाई कराएगा। इस व्यवसाय में आपको तरह तरह के आकृषित कार्ड प्रिंट करके अपने ग्राहकों को सप्ला करना होगा।

इस तरह करें बिजनेस की शुरुआत

कार्ड प्रिंटिंग का व्यवसाय आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले व्यवसाय की एक अच्छी योजना तैयार करें साथ ही व्यवसाय पर खर्च होने वाले निवेश की व्यवस्था करें। इसके बाद कार्ड प्रिटिंग में काम आने वाली आवश्यक सामग्रियां जैसे प्रिंटर मशीन, कागज और विभिन्न प्रकार के रंगों वाली स्याई कि जरूरत होगी। अब इन सभी सामग्रियों से आपको यूनीक और तरह-तरह के कलर वाले कार्ड प्रिंट करना होगा। लेकिन सबसे पहले आपको कार्ड प्रिंटिंग करने का तरीका आना चाहिए। जिसके लिए आप ऑनलाइन वीडियो या फिर अपने आसपास कार्ड प्रिंटिंग का काम करने वाली दुकानों से इसकी जानकारी जुटा सकते हैं। जिससे कि आप कार्ड प्रिंटिंग का काम अच्छी तरह से कर सकें।

व्यवसाय की लागत और मिलने वाला मुनाफा

कार्ड प्रिंटिग का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको थोड़ा अच्छा निवेश करना होगा। जिसमें आपको कम से कम ₹ 50 हजार से लेकर ₹1 लाख तक निवेश करना होगा। जोकि मशीनों ओर कच्चे माल पर होगा। इस निवेश से आप बड़े आराम से आप अपने व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। जिसमे आपको काफी मुनाफा अर्जित होगा। जैसा कि आप जानते हैं मार्केट में एक साधारण से कार्ड की कीमत ₹10 होती हैं। जोकि दिन व दिन बढ़ती जा रही हैं। इस तरह जितना डिजाइनदार कार्ड होता हैं। उतनी ही अधिक उसकी कीमत होती हैं। वही कार्ड का निर्माण करने में लगभग ₹5 रुपए लगते हैं। इस 1 कार्ड से आप आराम से 5 रुपये की बचत कर सकते हैं। वही महंगे कार्ड में आप ₹15 तक कि बचत कर सकते हैं। बैसे भी हर प्रोग्राम में व्यक्ति द्वारा कम से कम 1000 या 500 कार्ड छपाए जाते हैं। जिससे आप इकट्टा ही काफी मार्जिन प्राप्त कर सकते हैं।

डिस्केलमर:- कार्ड प्रिंटिंग व्यवसाय को शुरू करने से पहले आप व्यवसाय से जुड़े अनुभवी लोगो से अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लें। इसके अलावा इस क्षेत्र में विशेषता रखने वाले विशेषज्ञों से भी व्यवसाय से जुड़ी समस्त जानकारी को अच्छी तरह से जुटा लें। सारी जानकारी अच्छी तरह से जानने के बाद ही अपना व्यवसाय शुरू करें।