Latest:
Event More NewsRecent NewsTrending Newsजानकारीविविध

06 मार्च का इतिहास : आज ही हुई थी गांधी और टैगोर की पहली मुलाकात…मिग-23 ने अपनी आखिरी उड़ान भरी…जाने आज के दिन की क्या है खास…पढ़ें आज का इतिहास



हाइलाइट्स-
▪️1924 : तूतनखामेन की ममी को खोला गया
▪️1915 : गांधी जी और टैगोर जी पहली बार मिले थे
▪️2009 : मिग-23 ने अपनी आखिरी उड़ान भरी

History 6 March :- आज यानी 6 मार्च के दिन इतिहास के पन्नों में कई तरह की यादों को संजोए हुए है…साल 1924 में आज ही के दिन मिस्र सरकार ने 14वीं शताब्दी में मिस्र के शासक रहे तूतनखामेन की ममी को खोला. जमीन में दबी इस ममी को ब्रिटेन के प्रख्यात archaeologist हावर्ड कार्टर ने 1922 में ढूंढ निकाला था.

गांधी जी- टैगोर जी की मुलाकात

साल 1915 में आज ही के दिन शांति निकेतन में महात्मा गांधी और रबीन्द्रनाथ टैगोर पहली बार मिले थे. टैगोर ने पहली बार गांधी जी के लिए “महात्मा” शीर्षक का उपयोग 1915 में ही किया था, जिसके बाद गांधीजी ने रबींद्रनाथ टैगोर को गुरुदेव कहा था.

पूर्व PM चंद्रशेखर ने दिया था इस्तीफा

छह मार्च का दिन देश के नौवें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम के साथ भी जुड़ा है. उन्होंने 6 मार्च 1991 को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर इस दिन को इतिहास में शामिल होने की एक वजह दे दी थी. दरअसल, उन्होंने 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक की बेहद अल्प अवधि के लिए प्रधानमंत्री पद संभाला था.

मिग-23 ने भरी थी उड़ान

भारतीय वायुसेना को तीन दशक तक अपनी सेवाएं देने के बाद लड़ाकू विमान मिग-23 ने साल 2009 में आज ही के दिन अंतिम उड़ान भरी थी.

6 मार्च की महत्वपूर्ण घटनाएं

1508: हुमायूं का काबुल में जन्म

1775: रघुनाथ राव और अंग्रेजों के बीच सूरत की संधि पर हस्ताक्षर किए गए

1902: स्पेन में मशहूर फुटबॉल क्लब ‘मैड्रिड क्लब’ की स्थापना हुई

1957: घाना प्रधानमंत्री क्वामे न्क्रूमाह के नेतृत्व में एक स्वतंत्र राष्ट्र बना

1961: टाइम्स ऑफ इंडिया समूह ने वित्तीय मामलों पर देश के पहले अखबार ‘द इकनॉमिक टाइम्स’ का बम्बई (अब मुंबई) से प्रकाशन शुरू किया

2009: भारतीय वायुसेना को तीन दशक तक अपनी सेवाएं देने के बाद लड़ाकू विमान मिग-23 ने अंतिम उड़ान भरी