Latest:
Popular NewsTrending Newsकैरियरछत्तीसगढ़जानकारीरोजगार

District Court Jashpur में खुली सीधी भर्ती…देखें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी…पढ़ें पूरी खबर



जशपुर जिला न्यायालय (District Court Jashpur) के विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित योग्यता वाले योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन दिनांक 06-04-2024 से पहले पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय के पते पर भेज सकते हैं। केवल नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के हित में सूचना के उद्देश्य से आवश्यक अन्य विवरण संक्षेप में नीचे दिए गए हैं-

District Court Jashpur में भर्ती हेतु रिक्त पदों का विवरण:-

पद नाम- रिक्त पद- वेतनमान
सहायक प्रोग्रामर 01 मैट्रिक्स लेवल-9 (38100-120400)
स्टेनोग्राफर – अंग्रेजी 02 मैट्रिक्स लेवल-7 (28700 – 91300)
स्टेनोग्राफर – हिंदी 01 मैट्रिक्स लेवल-7 (28700 – 91300)
सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष (साक्ष्य लेखक, आदेशिका लेखक, नायब नाजिर, सेल अमीन, प्रतिलिपिकार, सहायक अभिलेखापाल) 29 मैट्रिक्स लेवल-4 (19500 – 62000)
भृत्य 03 –

कोर्ट मैनेजर अमला हेतु अस्थाई संविदा पद–

पद नाम रिक्त पद वेतनमान
स्टेनोग्राफर – हिंदी (संविदा) 01 26490/- प्रतिमाह
सहायक ग्रेड-03 (संविदा) 01 18000/- प्रतिमाह
भृत्य (संविदा) 01 14400/- प्रतिमाह

आयु सीमा:-

उम्मीदवार की आयु 01.01.2024 को 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए, लेकिन 30 वर्ष से अधिक नहीं। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों की आयु 35 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट कैलेंडर वर्ष – 31.12.2028 के अंत तक प्रदान की गई है।

रिक्तियों की वर्गवार विवरण, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा में छूट के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया नीचे दिया गया विभागीय विज्ञापन https://jashpur.dcourts.gov.in देखें।

District Court Jashpur में भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया:-

इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी विभागीय विज्ञापन के साथ संलग्न फॉर्म (नीचे दिए गए लिंक/पीडीएफ फाइल देखें) भरकर, भरे हुए आबेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाती, निवास इत्यादि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करके लिफाफे में भरकर, बंद लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिख कर नीचे दिए गए पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा अपना आबेदन भेज सकते हैं।

District Court Jashpur में भर्ती हेतु आवेदन भेजने का पता:- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जशपुर (छ.ग)

जन्म तिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथबा हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करें। आवेदन पत्र के निर्दिष्ट स्थान पर स्वप्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाया जाना अनिबार्य है। पहचान के रूप में आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड की स्वप्रमाणित(Self Attested) प्रति संलग्न करें। प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना होगा तथा प्रत्येक आवेदन को पृथक-पृथक लिफाफा में भेजना होगा।

District Court Jashpur में भर्ती हेतु आबेदन की आखरी तारीख : 06/04/2024

ऊपर दी गई जानकारी संक्षेप में प्रस्तुत की गयी है । आवेदन करने से पहले, कृपया विभागीय विज्ञापन (नीचे दिए गए लिंक/पीडीएफ फाइल) ध्यानपूर्वक पढ़ें।