Latest:
local newsPopular NewsRecent NewsTrending Newsछत्तीसगढ़जानकारीपर्व - त्यौहारविविध

Jashpur News : बगीचा-टांगरडीह में 24 घंटे अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन आयोजन का धूमधाम से हुआ समापन…कृष्ण भक्ति में डूबे श्रद्धालु…पढ़ें पूरी खबर



बगीचा/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम टांगरडीह के शिव मंदिर में महाकुल समाज द्वारा आयोजित 24 घंटे का अखंड कीर्तन का धूमधाम से संपन्न हुआ। तीन दिन तक अखंड कीर्तन के आयोजन से समूचा क्षेत्र के भक्त गण हरे कृष्ण हरे राम के नाम से भक्ति भाव में सराबोर रहे, वही तीन दिन तक भक्त गण कार्यक्रम स्थल में डेरा डाले रहे एवं हरे कृष्ण हरे राम नाम का जाप करते रहे।

बता दें कि, रविवार की सुबह ग्राम वासी महाआरती के बाद राम नाम यज्ञ का वैदिक उच्चारण के साथ मंतरूचारणं पश्चात विधि विधान से पूजा सम्पन्न के बाद अखंड कीर्तन का समापन हुआ। नाम यज्ञ समापन के बाद कीर्तन मण्डली रंग गुलाल लगाकर मृदिंग की थाप से समाज के लोगों द्वारा पारम्परिक वेषभूषा धारण कर भक्त नाचने गाने लगे, इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाए भी शामिल हुए। और युवा वर्ग के लोंगो में भारी उत्साह देखा गया, सभी एक दूसरे के ऊपर चढ़ कर मटकी को फोड़ने लगे। मटकी फोड़ के बाद सभी महिलाएं एवं पुरुष एक साथ बैठकर मन्त्र उधारण के बाद महाप्रसाद ग्रहण किये।



दरअसल, इस आयोजन को सफल बनाने में अखंड कीर्तन आयोजन महाकुल समाज समिति के देवराज यादव, धर्मेंद्र यादव, रूद्रमणि यादव,  संजय यादव, प्रमेश्वर यादव, लक्ष्मण राम, गोपाल राम, दिवाकर यादव,  रोहित कुमार,देवा यादव, प्रदीप यादव, विवेक यादव, जयंत यादव, मोनू यादव, हिमांचल यादव ,मुकुंद राम, बजरंग यादव, होमानंद यादव, चंदन यादव, तिलेश्वर यादव, लोचन यादव,लीधार यादव, बसंत यादव एवं सभी नगरवासी आयोजन समिति महाकुल समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



फिलहाल, महाकुल समाज द्वारा आयोजित इस अखंड कीर्तन कार्यक्रम सभी क्षेत्र के कीर्तन मंडली शामिल होकर शानदार प्रस्तुति दी गई। 24 घंटे तक हरे कृष्ण हरे राम नाम की जाप जपते थे, जिसमें समूचा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण का माहौल बना रहा ।गांव के ही कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुति दी गई, इसके बाद लोटा, छाताबर, पुरंगा,चुल्हापानी, टांगरडीह, गुरमहाकोन, सुतरी, बैगाकोन,कटरापारा,कलिया,रेंगले,टकेला, चटकपुर, मंडली द्वारा अनेक वेशभूषा धारण कर मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिससे उपस्थित दर्शक कार्यक्रम स्थल में डटे रहे। इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए  आसपास के दर्जनों गांव के हजारों श्रद्धालु शामिल होकर पूजा अर्चना करते हुए शाम को महाआरती में शामिल हुए।

रिपोर्टर- रोहित कुमार यादव/ बगीचा, जशपुर