Event More News

फिल्म,मोदी है तो मुमकिन है की नायिका पूनम पटेल हुई सम्मानित

रायपुर। वर्तमान भारत।

रायपुर – फिल्म मोदी है तो मुमकिन है की नायिका पूनम पटेल को आज सहकार भारती सहकारी प्रशिक्षण संस्था मर्यादित के द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह 2024 में वृंदावन हॉल रायपुर में फिल्म एवं कला के माध्यम से समाज के लिए अच्छा कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया । नारी का सम्मान जहां है, संस्कृति का उत्थान वहां है, का उद्देश्य को लेकर संस्था के द्वारा मातृत्व शक्ति का सम्मान किया जाना निसंदेह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को सार्थक बनाती है ।


सर्व विदित हो कि पूनम पटेल छत्तीसगढ़ प्रदेश के सिनेमा में एक उभरती हुई नायिका है, जिनकी फिल्म मोदी है तो मुमकिन है इन दोनों न सिर्फ सरगुजा छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में तहलका मचाया हुआ है । मदारी आर्ट्स के द्वारा निर्मित लेखक निर्देशक जितेंद्र विंदु की यह फिल्म यूट्यूब चैनल पर 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस संबंध में मदारी आर्ट्स के आनंद कुमार गुप्त ने बताया कि पूनम पटेल एक बहुत ही प्रतिभावान अभिनेत्री हैं और आने वाले समय में इनका और अच्छा कार्य देखने को मिलेगा। फिल्म प्रयोग के लेखक और निर्देशक गोविंद मिश्रा जी कहते हैं कि पूनम पटेल के अंदर एक अभिनय अद्भुत प्रतिभा है ।