Latest:
Event More NewsRecent Newsछत्तीसगढ़जानकारीशिक्षा

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना जशपुर के बगीचा विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मच्छरीकछार में न्योता भोजन का आयोजन…पढ़ें पूरी खबर

रोहित यादव -बगीचा/जशपुर  :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ अब बच्चों को ‘न्योता भोजन’ देने की पहल भी की जा रही है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत प्रदेश के स्कूलों में खास मौकों पर दानदाता पौष्टिक आहार का दान कर सकते हैं, ताकी बच्चों को और ज्यादा आहार-पोषण मिल सके।


इसी कड़ी में जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मच्छरीकछार में
इस न्योता भोज में स्कूली बच्चों के अलावा गांव के गणमान्य नागरिक, आसपास स्कूल के शिक्षकगण आदि भी आमंत्रित किये गये थे। वे सब भी बच्चों के साथ बैठकर न्योता भोज किये। सभी बच्चों को दाल फ्राई,आलू, फूलगोभी , मटर की सब्जी, टमाटर की चटनी,-पूड़ी चावल, पापड़, और मीठे में  हलवा परोसा गया । भोजन करते समय बच्चों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी और दोबारा-तिबारा मांगकर अपने पसंद के व्यंजन खा रहे थे। जिसे देख आम नागरिकों ने कहा कि सामुदायिक भागीदारी को जोर देने और पोषक तत्वों की मात्रा में वद्धि करने यह  व्यवस्था सराहनीय है।



इस अवसर पर आरसी मधु एक्का, जोर्ज कुजूर, कलिस्ला तिर्की, उलिभा तिर्की, कुन्ती पैकरा और गांव के ग्रामीण भी बच्चों के साथ खुशी बांटने का मौका मिला बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनता था