Latest:
Popular NewsTrending Newsकैरियरछत्तीसगढ़जानकारीविविध

CG Breaking : छत्तीसगढ़ में लोकसभा से पहले 32 DSP के तबादले…जाने किसे कहां की मिला जिम्मेदारी…देखें सूची…पढ़ें पूरी खबर



रायपुर :- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को देखते हुए गृह विभाग ने उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए हैं। 32 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, डीएसपी दिनेश कुमार सिंहा को क्राइम रायपुर से बीजापुर, दीपक मिश्रा रायगढ़ से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सत्यप्रकाश तिवारी पुलिस मुख्यालय से दुर्ग, हरीश कुमार पाटिल जशपुर से दुर्ग, मीरा अग्रवाल गौरला-पेंड्रा-मरवाही से दुर्ग, प्रतीक चुर्तेवेदी बालोद से क्राइम कबीरधाम, निमितेश सिंह कोंडागांव से बिलासपुर, मणीशंकर चंद्रा दुर्ग से रायपुर, अविनाश मिश्रा रायपुर से सारंगढ़-भिलाईगढ़, तारेश साहू बीजापुर से भाटापारा, कर्ण कुमार उके यातायात रायपुर से पुलिस मुख्यालय, सिद्धांत तिवारी कांकेर से रायगढ़, मनीष कुंवर सारंगढ़ से सक्ती।

बता  दें, समन चौधरी को पुलिस मुख्यालय से आरपेशन डीआरजी सुकमा, उद्यन बेहार को बिलासपुर से सुकमा, कृष्ण कुमार पटेल बिलासपुर से दंतेवाड़ा, कृष्णकांत बाजपेयी धमतरी से सुकमा, राजीव कुमार शर्मा दुर्ग से कांकेर, विश्व दीपक त्रिपाठी दुर्ग से बस्तर, आशीष बंछोर दुर्ग से बीजापुर, परवेज अहमद कुरैशी रायपुर से नारायणपुर, नसरूल्ला सिध्दिकी पुलिस मुख्यालय से दंतेवाड़ा।

फिलहाल, कल्पना वर्मा रायपुर से दंतेवाड़ा, मनोज कुमार ध्रुव रायपुर से महासमुंद, लंबोदर पटेल डीएसबी रायपुर से रायपुर माना डीएसपी, एश्वर्य कुमार चंद्राकर पुलिस मुख्यालय से जशपुर, धुवेश जायसवाल जशपुर से पत्थलगांव जशपुर, विजय सिंह राजपूत सुकमा से सुकमा से जशपुर, चंद्रशेखर परमा क्राइम जशपुर से जशपुर, राजेश देवांगन जशपुर से सीएसपी पुरानी बस्ती रायपुर, भावेश कुमार समर्थ नवा रायपुर से जशपुर, अपूर्वा सिंह बस्तर से भाटापारा का तबादला किया गया है।

यहां देखें सूची-