Latest:
Popular NewsRecent Newsछत्तीसगढ़जानकारीजुर्मधोखाधड़ीविविध

BIG BREAKING : AK 47 व,90 राउंड कारतूस के साथ  JJMP का नक्सली एरिया कमांडर सरगना 05 अन्य साथियों के साथ  गिरफ्तार…जशपुर में टली बड़ी नक्सली वारदात…पढ़ें पूरी खबर



जशपुर/अंबिकापुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर में कुख्यात नक्सली अपने पांच अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की सुझबुझ से बड़ी नक्सल वारदात की आशंका टल गई है। पुलिस ने झारखंड जन मुक्ति परिषद के एरिया कमांडर नक्सली सरगना टुनेश लकरा ऊर्फ रवि को पांच अन्य साथियों के साथ एके 47 ,व 90 राउंड कारतूस एक नग मेग्जिन, नक्सली वर्दी, दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, कुनकुरी व बलरामपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करमा में दबिश देकर बुधवार को पुलिस ने प्रतिबंधित जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के एरिया कमांडर टुनेश लकड़ा उर्फ रवि समेत उसके छह साथियों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से एक एके-47, 90 जिंदा कारतूस, नक्सली ड्रेस और अन्य सामग्री बरामद किया गया है।

सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि झारखंड पुलिस से सूचना मिली कि बलरामपुर एवं जशपुर क्षेत्र में प्रतिबंधित जेजेएमपी का टुनेश लकड़ा उर्फ रवि अपने अन्य साथियों के साथ छिपा हुआ है। उनके पास आधुनिक हथियार है। इसके आधार पर बुधवार सुबह जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डा.लाल उम्मेद सिंह, एसडीओपी विनोद मण्डावी, उप निरीक्षक सुभाष कुजूर जिला बलरामपुर के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई की गई।

ज्ञात हो कि, पुलिस टीम द्वारा बलरामपुर जिले के ग्राम करमा थाना नारायणपुर में दबिश देकर नक्सली राम लकड़ा निवासी गढ़िया थाना भण्डरिया (झारखंड), रंजीत महतो निवासी ओरगी थाना विष्णुगढ़ (झारखंड) एवं हेरमन कुमार गन्नुम निवासी टिकैतबंध थाना मुण्डा चतरा (झारखंड) को संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1 एके-47, मैग्जीन जिंदा राउण्ड 90, चापड़ 1 नग, नक्सली ड्रेस एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जब्त किया गया है।

वहीं, ओडिसा निवासी गुलाम शहजादा को उसके निवास करमा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर जशपुर जिले के कुनकुरी से जेजेएमपी सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि को उसके साथी तब्सुम अहमद व मोहम्मद सद्दाम के मकान से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। ये सभी यहां मजदूर बनकर रह रहे थे।

हालांकि, आईजी ने बताया कि टुनेश लकड़ा उर्फ रवि वर्तमान में झारखंड के जिला गढ़वा एवं छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय है। इसके विरुद्ध जिला बलरामपुर में 13 प्रकरण एवं झारखंड में 18 प्रकरण 31 प्रकरण पंजीबद्ध है।

फिलहाल, टुनेश लकड़ा उर्फ रवि (झारखंड जन मुक्ति परिषद) को वर्ष 2012 में थाना शंकरगढ़ के धारा 364, 302, 120(बी), 34 भादवि 8(1)(3)(5) छग जन सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी स्थाई वारंट में 13 मई 2012 को गिरफ्तार किया गया था। टुनेश लकड़ा जेजेएमपी सदस्य जमानत पर जेल से छूटने के बाद वर्तमान में जेजेएमपी के सदस्यों के साथ जिला बलरामपुर गढ़वा क्षेत्र में सक्रिय रहा है।